ई श्रम कार्ड क्या है कैसे बनाये खुद फ़ोन पर ? E shram card self registration

भारत सरकार के द्वारा गरीब लोगो के लिए नयी योजना आयी है जिसमे असंगठित मजदूरों के लिए प्रति माह आर्थिक सहायता के साथ साथ कार्य करते ( मजदूरी करते ) हुए कोई दुर्घटना होने पर भी आर्थिक सहायता दी जाएगी

E-shram card —-

 

पोस्ट में क्या क्या है ?

क्या है E-shram card

E-shram कार्ड के fayde

E-shram के लिए जरूर document

E-shram खुद कैसे भरे 

    video देख के बनाये 

 

 

क्या है E-shram

ईश्रम पोर्टल का उद्घाटन 26 अगस्त 2021 को श्री भूपेंद्र यादव, माननीय द्वारा किया गया मंत्री (एल एंड ई) श्री रामेश्वर तेली, माननीय राज्य मंत्री (एल एंड ई) की उपस्थिति में E-SHRAM पोर्टल बनाने के लिए विकसित किया गया हैअसंगठित कामगारों का एक राष्ट्रीय डेटाबेस,जिसे आधार से जोड़ा गया है। इसमें विवरण होगानाम, व्यवसाय, पता, शिक्षा कायोग्यता, कौशल प्रकार और परिवार विवरण आदि।उनकी रोजगार योग्यता की इष्टतम प्राप्ति के लिएऔर सामाजिक सुरक्षा के लाभों का विस्तार करेंउन्हें योजनाएं। कोई भी कामगार जो असंगठित क्षेत्र में काम कर रहा है और उसकी उम्र 16-59 के बीच हैeSHRAM पोर्टल पर पंजीकरण के लिए पात्र उदा। प्रवासी कामगार, गिग वर्कर, प्लेटफॉर्म वर्कर,कृषि कार्यकर्ता, मनरेगा कार्यकर्ता, मछुआरे, दूधवाले, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडीकामगार, स्ट्रीट वेंडर, घरेलू कामगार,रिक्शा चालक व अन्य कर्मचारी लगे इसी तरह के अन्य व्यवसायों में असंगठित क्षेत्र। यह पहली बार राष्ट्रीय है सहित असंगठित श्रमिकों का डेटाबेस प्रवासी श्रमिक, निर्माण श्रमिक, गिग और मंच कार्यकर्ता, आदि।

 

E-shram कार्ड के लाभ :- 

अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो उसको सरकार द्वारा 2 लाख की राशि दी जाएगी

अगर किसी दुर्घटना में विकलांगता होती है तो उसको 1 लाख रूपए राशि दी जाएगी

60 वर्ष की कर बाद 3000 की न्यूनतम मासिक पेंशन

अगर किसी कारण से अस्पताल में भर्ती हो तो सरकार द्वारा 5 लाख तक बिमा कवर रहेगा

विभिन्न आयु के लिए 300 से 500 रूपए तक आर्थिक मदद सर्कार द्वारा

और भी अन्य बहुत लाभ मिलेंगे मजदुर वर्ग को इस योजना से

 

ये कार्ड ही आने वाले समय में लेबर कॉपी का काम करेगा — जरूर अप्लाई करे — E-shram card

 

E-shram कार्ड के लिए जरूरी कागज़ :-

ये कार्ड बनाने के लिए आपके पास कुछ जरूरी कागज़ होने चाहिए जैसे

  1.   आधार  कार्ड
  2. फॅमिली id – परिवार पहचान पत्र
  3. बैंक अकाउंट डिटेल
  4. अगर आपके खुद भर रहे है तो आपके पास आधार लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए
  5. इस कार्ड के लिए आपकी उम्र 16-59 के बीच होनी चाहिए

 

steps और प्रोसेस 

 

  1. पर्सनलinfromation
  2. एड्रेस ( आपका पता )
  3. आपकी शिक्षा
  4. आपका रोजगार जरिया
  5. बैंक detail
  6. प्रोफाइल जो अपने ऊपर दी गयी प्रोसेस में bhari
  7. आपका E-shram कार्ड

 

कैसे बनाये खुद E-shram कार्ड 

E-shram कार्ड बनाने के लिए आपको CSC id की जरूरत नहीं है आप खुद घर बैठे फ़ोन से E-shram कार्ड बना सकते है इसके लिए आपको सिर्फ एक मोबाइल चाहिए और उसमे इंटरनेट

सबसे पहले आप ऊपर दिए गए डॉक्यूमेंट को अपने पास रख ले और आधार लिंक मोबाइल होना जरूरी है अगर आप खुद अपना E-shram कार्ड बनायेगे

स्टेप 1:-  हमको E-shram के ऑफिसियल पोर्टल https://register.eshram.gov.in/ पर जाना है ।

 

स्टेप 2:- आपको कुछ इस तरह का स्क्रीन पर लेआउट दिखेगा

स्टेप 3:- आपको सबसे पहले आधार रजिस्टर नंबर डालना है और उसके निचे लिखा कॅप्टचा कोड । उसके तुरंत बाद 2 option है जिनमे लिखा है  अगर आपजा pf (provident fund) और Esic( State Insurance Corporation) है तो आप इस योजना आपके लिए नहीं है

अगर आप मजदूर है और आपके पास pf (provident fund) और Esic( State Insurance Corporation) नहीं है तो आप नो करके OTP मंगवा ले

 

स्टेप 4:- इस स्टेप में OTP  के बाद आपसे आधार कार्ड मांगेगा जिसका आपको रजिस्ट्रेशन करना है ( ध्यान रखे जरूरी नहीं की एक परिवार में एक ही E-shram कार्ड बनेगा आपके परिवार में  जितने व्यक्ति मजदूरी करते है उनका E-shram कार्ड बनेगा ।

आधार कार्ड डालने पर फिर से OTP आएगा और वेरीफाई होने पर aapki आधार डिटेल स्क्रीन पर दिखा देगा ।

इसमें आपसे आपके रोजगार का जरिया पूछेगा उसमे अपनी डिटेल भर दे

स्टेप 5:-  Next स्क्रीन पर आपको बेसिक डिटेल भरनी और एक specific Id मांगेगा जिसमे अपने स्टेट की फॅमिली ID जिसे हरियाणा में परिवार पहचान पत्र  डालेंगे ये कोई जरूरी नहीं है

वेरीफाई होने दे

लास्ट स्टेप :- बैंक डिटेल

[ अकाउंट नंबर ( उसी व्यक्ति का जिसका कार्ड बना रहे है ], IFSC कोड, बैंक नाम और ब्रांच नाम  अगर आपको पता है तो ok नहीं तो आप अपनी बैंक कॉपी के फ्रंट पेज से ये डिटेल ले सकते है ।

ये सभी स्टेप कम्पेलेट करने के बाद आपके सामने स्क्रीन पर एक UAN (universal ) आएगा ये ही आपका E-shram कार्ड  है ।

अगर आप वीडियो देख के बनाना चाहते है तो वीडियो जरूर देखे और हमारे चैनल को subscribe  करे 

error: सभी subject के पीडीएफ नोट्स फ्री। डाउनलोड करे टेलीग्राम पर @study_karlo सर्च करे