डॉ भीमराव अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना से मिलेगा 80 हज़ार रूपए  

डॉ भीमराव अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना से मिलेगा 80 हज़ार रूपए तो जानिए कैसे अप्लाई करे और इस योजना का फायदा उठाये

 

हरियाणा सरकार द्वारा चलायी गयी डॉ भीमराव अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना से अभी तक सिर्फ अनुसूचित जाति को ही इस योजना का फायदा मिलता था जिससे गरीब लोग इस योजना से अपने आवास और घर को बना सकते थे लेकिन अभी हरियाणा सरकार ने इस योजना में थोड़ा बदलाव किया है जिससे अब से अनुसूचित जाति (Sc केटेगरी ) के साथ साथ अब पिछड़ा वर्ग जिसे OBC  केटेगरी भी कहा जाता है इस योजना का अब लाभ उठा पाएंगे

डॉ भीमराव अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना से

 

क्या है डॉ भीमराव अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना में

  • इस योजना के तहत घर की मरमत्त के लिए हरियाणा सरकार 80 हज़ार रूपए देगी
  • इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति (Sc केटेगरी ) और पिछड़ा वर्ग  (OBC  केटेगरी) के लोग ले पाएंगे
  • BPL  राशनकार्ड उपभोक्ता भी इस योजना का लाभ उठा सकते है ।

योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी :

  1. आवेदनकर्ता हरियाणा का निवासी होना चाहिए
  2. आवेदनकर्ता का नाम BPL सूची में होना चाहिए
  3. आवेदनकर्ता का काम से काम 10 साल पुराना घर होना चाहिए

सिर्फ इन् 3 पात्रता पर आपको 80 हज़ार रूपए तक का लाभ ले सकते है अगर आप योग्य है ।



कैसे करे आवेदन ?

अगर कोई इंसान लाभार्थियों की सूची में आता है तो हरियाणा सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर aavdean कर skta  है । सरकारी ऑफिसियल वेबसाइट आपको इसी पेज पर निचे दी जाएगी 

इस तरह का पेज आपको दिखाई देगा अगर आप फॉर्म ऑफिसियल साइट पर जाना  करना चाहते हो फॉर्म डाउनलोड करने की जरूरत नहीं आपको निचे दे दिया गया है ।

haryana sc bc bpl

ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर आपको डॉ भीमराव अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना का फॉर्म मिलेगा जो हमने आपको निचे दे दिया है उसे प्रिंट करा ले

फॉर्म के साथ आपको कुछ डाक्यूमेंट्स बताये गए है वो डाक्यूमेंट्स है

  1. आधार कार्ड 
  2. बैंक डिटेल 
  3. मोबाइल नंबर 
  4. राशन कार्ड नंबर 
  5. राशन पत्रिका 
  6. SC/BC प्रमाण पत्र 
  7. घर के साथ फोटो 
  8. मरमत्त के लिए अनुमानित खर्चे का प्रमाण पत्र 

इन् डाक्यूमेंट्स को आप लगा कर नजदीकी CSC  सेण्टर से ऑनलाइन करवा ले ।

फॉर्म ऑनलाइन करवाने के बाद आप इसी फॉर्म को अपने जिले के अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग आयोग के दफ्तर में जमा करवा दे

नोट:- ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए कृपया अंत्योदय केंद्रों पर जाएं।

 

Dr BHimrav Ambedkar Housing scheme



आवदेन के लिंक 

आवेदन का लिंक क्लिक  करे  
डॉ भीमराव अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना की अधिसूचना – English में क्लिक करे
डॉ भीमराव अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना की अधिसूचना – Hindi में क्लिक करे 
आवेदन का फॉर्म डाउनलोड करेlink –  क्लिक कर 

लिंक 2- क्लिक करे

योजना और सरकारी nokri के लिए जुड़े    जुड़े 



शेयर करे किसी जरूरतमंद की मदद करे ।।

ध्यान रखे :- कोई भी गलत जानकारी न भरे और लाभ लेने के लिए गलत से लाभार्थी न बने



error: सभी subject के पीडीएफ नोट्स फ्री। डाउनलोड करे टेलीग्राम पर @study_karlo सर्च करे