ढांड या बावड़ी किस क्षेत्र में बनती है ?
बालू के टिब्बे युक्त मैदान
ये हिसार, भिवानी, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ और झज्जर जिले में है यहाँ पर रण के कच्छ से आने वाली गर्म शुष्क हवाएं बालू युक्त मिटटी लेकर आती है जिन्हे स्थानीय भासा या लोकल भाषा में ताल कहते है इनकी ऊंचाई 3 – 15 मीटर तक होती
इन् स्थानों पर भूमिगत पानी खारा मिलता है
कौशल्या बांध किस नदी पर है
घग्गर नदी पर कई बांध है जो कालका से हरयाणा में प्रवेश करती है
इस पर कौशल्या , दुर्गाणा ,दीवानवाला ,छमला बांध समेत कई बाँध है
गुरुद्वारों का शहर है ?
हरयाणा में सबसे ज्यादा गुरुद्वारा अम्बाला में है पर गुरुद्वारों का शहर कैथल है जिसे छोटी काशी के नाम से भी जाना जाता है
सती रमणी का मेला कब लगता है ?
यह मेला जनवरी और अप्रैल में लगाया जाता है यह मेला होडल पलवल में सती के स्थान पर लगाया जाता है
लख्मीचंद जो हरयाणा के प्रसिद्ध रागनी गायक थे जिनके गुरु मान सिंह और इनके जनम सोनीपत के एक गांव जाट्टी में हुआ था ये एक अनपढ़ कवि थे
इन्होने नाटक —पद्मावत ,द्रोपदी चिरहरण , सत्यवान सावित्री और सकुंतला जैसे कई नाटक लिखे थे
जो हरयाणा में रागनी के निर्माता के नाम से भी जाने जाते है
शिकार गाह के लेखक है ?
कमला चमोला
रतवाई नृत्य किया जाता है ?
वर्षा ऋतू में महिला पुरषो द्वारा किया जाने वाला सामूहिक रूप से किया जाने वाला नृत्य यह नृत्य मेवात और गुरुग्राम के क्षेत्रों में किया जाता
लाडवा का विद्रोह किसके नेत्रित्व में हुआ ?
1845 ई में अजित सिंह के नेत्रित्व में लाडवा का विद्रोह हुआ था
अभिज्ञान सकुंतलम किस तीर्थ के बारे में बताता है ?
agar apko nhi pta ap haryana ke mandir tirtho ke baare me padh skte hai
धुंडु तीर्थ
Dhundu तीर्थ गांव Ikkas आदि
करोह गुरुद्वारा किस गुरूद्वारे का दूसरा नाम है ?
त्रिवेणी गुरूद्वारे को करोह गुरुद्वारा बी कहते है यहाँ चार गुरु आये थे औरकालू चौधरी नामक एक व्यक्ति गुरु नानक का भगत यही से था
लुदाना बाबा का मेला लगता है
पुण्डरी कैथल
jind gohana sonipat highway
352A
मुर्राह अनुसन्धान स्थित है
हहिसार जिले नारनौल उपमंडल में मुर्राह भैंस के अनुसंधान और कौशल विकास केंद्र है
सूरजकुंड क्राफ्ट मेले की शुरुआत कब से हुई
1986 से सूरजकुंड मेले की शुरुआत हुई जिसमे विभिन विभिन देशो के लोग आकर अपना प्रदर्शन दिखते है यह मेला फरीदाबाद में लगता
कढ़ाई फ्रेम मैन्युफैक्चरिंग किस जिले में होती है ?
mahendergarh me
काला तीतर प्रजनन केंद्र स्थित है
मोरनी के पंचकूला में काला तीतर प्रजनन केंद्र स्थित है जिसे फीसेंट प्रजनन केंद्र भी कहते है