अंत्योदय ग्रामोदय मेला हरियाणा 2021- job fair Haryana

Antodya gramodya mela 2022 new job fair registration online Rojgaar mela haryana antodya mela location, date company सभी डिटेल नीचे दी गई है /

 

 

 

Antodya Gramodya mela- job fair Haryana 2021

 

क्या है अंत्योदय ग्रामोदय मेला  ?

हरियाणा प्रदेश में रोजगार देने के लिए या ये कह सकते है रोजगार बढ़ाने के लिए एक रोजगार मंच लगेंगे जो हरियाणा के 22 जिले में 170 स्थानों पर लगेंगे

कब लगेंगे अंत्योदय ग्रामोदय मेले ?

ये रोजगार मेले 22 नवंबर से 15 दिसंबर तक प्रदेश के अलग अलग स्थानों पर लगेंगे ।

दूसरा चरण – 8 से 11 फरवरी तक

 

पहला हरियाणा  रोजगार मेला — रोहतक 18 नवंबर

स्थान – ITI ROHTAK

 

अंत्योदय ग्रामोदय  मेले का लक्ष्य ?

1 लाख लोगो को रोजगार देना अंत्योदय ग्रामोदय  मेले का लक्ष्य है

कैसे apply करे अंत्योदय ग्रामोदय मेले में 

OFFICIAL LINK  https://hrex.gov.in/

 

HOW TO APPLY — देखे 

ANTODYA GRAMODYA YOJANA

 

हरियाणा सरकार ने प्रदेश में रोजगार बढ़ाने के लिए 75% प्रदेश में हरियाणा के युवाओ को इंडस्ट्री में रोजगार के बाद अब अंत्योदय ग्रामोदय मेले लगाने का ‘मिशन अन्त्योदय रखा है जो 22 नवंबर से 15 दिसंबर तक प्रदेश के 22 जिले के अलग अलग स्थानों पर 170 मेले आयोजित करेंगे

antyodya garmodya mele

इन् मेले में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, दुधौला पलवल की भूमिका ख़ास रहेगी । कौशल विश्वविद्यालय के 10 सदस्य हर  मेले में स्टाल लगा कर लोगो को स्किल की  जानकारी देंगे जिससे बेरोजगार युवको को स्किल की जानकारी अच्छे से प्राप्त हो सकेगी ।

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति श्री राज नेहरू ने मिशन अंत्योदय के तहत हरियाणा में स्किल के तहत जो भी कौशल होगा उसको उस प्रशिक्षण स्थान में भेजा जायेगा और साथ में युवाओ को  स्किल कोर्स की पूरी जानकारी देने के बारे में भी कहा है ।

माननिय मनोहर लाल खटटर जी ने इस मेले का जिक्र श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, दुधौला  में हुए प्रोग्राम के तहत 11 नवंबर को घोषणा की ।

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, दुधौला की स्थापना :- 19 नवंबर 2018 को इसकी आधारशिला  रखी गयी

कच्ची नौकरी जिसे DC रेट जॉब अब किसी की सिफारिश से नहीं मिलेगी अब हरियाणा सरकार ने ये right और प्राथ्मिकता सक्षम युवाओ को दे दी है जिससे वो रोजगार पा सकेंगे ये पहल हरियाणा कौशल विभाग द्वारा हरियाणा  रोजगार निगम पोर्टल  लांच किया ।

 

 

APPLY KASE KARE– ANTODYA GRAMODYA MELA 

 

जरूरी कागजात अप्लाई करने के लिए अन्तोदय ग्रामोदय योजना

  • आवेदक हरियाणा का PERMANENT RESIDENCE होना चाहिए |
  • इस योजना के तहत राज्य के केवल बेरोजगार युवाओ को ही पात्र माना जायेगा।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए |
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र 15000 से कम वालो को प्राथमिक्ता दी जाएगी 2021 में

सबसे पहले ऑफिसियल लिंक पर जा कर रजिस्ट्रेशन करे अगर आप बेरोजगार है ।

OFFICIAL  LINK–https://hrex.gov.in/#/

कुछ इस तरह आपका पेज खुलेगा

सबसे RIGHT CORNER में आपको ACCOUNT  दिखेगा जिसपे क्लिक करे अगर आपका पहले से ID बनी हुई है अगर नहीं तो आप जा कर REGISTRATION कर सकते है ।

 

जैसे ही आप अपनी ID से लॉगिन करते है आपको FAIR  LIST पेज के सबसे ऊपर दिख जाएगी जिसे आप डाउनलोड कर सकते है और अपनी इच्छा अनुसार किसी भी रोजगार मेले में भाग ले सकते है ।

और इसके साथ आपके जीमेल पर भी रोजगार सबधित मेल आएंगे उसे भी जरूर देखे ।

error: सभी subject के पीडीएफ नोट्स फ्री। डाउनलोड करे टेलीग्राम पर @study_karlo सर्च करे