Haryana Current Affairs 2023 january to september test series part1

Haryana Current Affairs 2023 very imp Qus jan to sept 2023 with detail special For Hssc group d & HSsc cet mains 2023-24 haryana current gk imp qus for exams pdf free Download

Haryana Current Affairs 2023

by studykarlo.com

  • अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हरियाणा के कितने रेलवे स्टेशन का पुर्नविकास होगा
  1. 13
  2. 14
  3. 15
  4. 16
3.15 रेलवे स्टेशन का पुर्नविकास अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत  (हरियाणा के 15 रेलवे स्टेशनों, अंबाला सिटी, भिवानी जंक्शन, फ़रीदाबाद, पटौदी रोड, हिसार, बहादुरगढ़, जींद जंक्शन, नरवाना जंक्शन, नारनौल, कालका, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा, सोनीपत, यमुनानगर-जगाधरी का अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकास होगा  )
  • गुरु शिष्या कौशल सम्मान योजना कब शुरू हुई ?
  1.  दिसंबर   2021
  2. मॉर्च 2022
  3. सितम्बर 2023
  4. जनवरी 2023
सितम्बर 17 2023 भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्रमिकों के उत्थान के लिए गुरु शिष्या कौशल सम्मान योजना का शुभारम्भ श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय द्वारा शुरू की गयी है 

 

  • ‘ड्रग फ्री हरियाणा’ के अन्तर्गत साइक्लोथॉन रैली की शुरुवात किस स्थान  से हुई ?
  1. करनाल
  2. पंचकूला
  3. हिसार
  4. रोहतक
CYCLOTHON:एक साइकिल यात्रा नशा मुक्ति के लिए– ड्रग फ्री हरियाणा’ के अन्तर्गत साइक्लोथॉन रैली की शुरुवात 1 सितम्बर 2023 करनाल जिले से की गयी और 25 सितम्बर यमुनानगर में समाप्त होगी ।

Drug free haryana Rally
Drug free haryana Rally

  • पदमा योजना के तहत किस गांव की तहसील को बदला गया है ?
  1. खानपुर
  2. गुराना
  3. सातरोड ख़ास
  4. उकलाना

मुख्यमंत्री ने पदमा योजना के तहत हिसार के गांव खानपुर में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने और हिसारे जिले के गांव गुराना की तहसील हाँसी से बदलकर बरवाला करने की घोषणा की।

पदमा योजना :-  जिसकी शुरुवात 23 फरवरी 2023 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा की गयी जिसको Program to Accelerate Development for MSME (PADMA) भी कहते है  इस PADMA Yojana के तहत राज्य भर में 4 हजार नई एमएसएमई खोली जाएगी जिससे की हरियाणा राज्य में बेरोजगारी को कम किया जाए इस योजना के तहत सरकार का उद्देश्य यह है की राज्य में कोई भी व्यक्ति बेरोजगार ना रहें हर व्यक्ति को उसके आसपास रोजगार मिल जाए।

  • चंद्रयान 3 मिशन में उपयोग हुए नट बोल्ट हरियाणा  के किस जिले में बने थे ?
  1. फरीदाबाद
  2. गुरुग्राम
  3. अम्बाला
  4. रोहतक

रोहतक की कंपनी एरो फास्टनर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने पिछले दो वर्षों से डेढ़ लाख से अधिक नट-बोल्ट बनाकर भेजे। और वही फरीदाबाद की कंपनी ने पार्ट भेजे -फरीदाबाद की मेसर्स नॉर्दर्न टूल्स एंड गेजेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने चंद्रयान-3 के लिए पार्ट्स बनाए हैं। इस कंपनी ने मिसाइल के एल्युमिनियम के पार्ट्स बनाने में योगदान दिया है

  • नेशनल फिल्म अवॉर्ड-2023 में “बेस्ट चिल्ड्रन फीचर फिल्म” अवार्ड जीता ?

 

  1. मनीष सैनी
  2. राकेश शर्मा
  3. शृष्टि राणा
  4. यशपाल शर्मा

अटेली (महेन्द्रगढ़) के निवासी फिल्म डायरेक्टर मनीष सैनी को नेशनल फिल्म अवॉर्ड-2023 में “बेस्ट चिल्ड्रन फीचर फिल्म” के लिए अवार्ड जीता फिल्म का नाम – Gandhi & CO और यह भाषा गुजराती में बनाई गयी है
 

  • 15 अगस्त 2023 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने किस जिले में ध्वजारोहण किया ?
  1. करनाल
  2. समालखा
  3. फतेहाबाद
  4. हिसार

हिसार में डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला, पानीपत में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, पंचकूला में  स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, थानेसर में अनिल विज और  फतेहबाद में मुख़्यमंत्री मनोहर लाल ने ध्वजारोहण और सम्बोधन किया
 

  • हरियाणा बना “क्रेच पॉलिसी” लाने वाला देश का कौनसा राज्य बना ?
  1. पहला
  2. दूसरा
  3. तीसरा
  4. पांचवा

हरियाणा बना “क्रेच पॉलिसी” लाने वाला देश का पहला राज्य कामकाजी महिलाओं के 6 महीने से 6 साल तक के बच्चे 8 से 10 घंटे क्रेच में रह सकेंगे क्रेच वर्कर को ₹15 हजार और सहायिका को मिलेंगे ₹7,500 . हरियाणा प्रदेश  में अभी तक 16 जिलों में 165 क्रेच चालू ( जुलाई  26 2023 तक )कुल 500 क्रेच खोलने का लक्ष्य है
 

  • हरियाणा सरकार किस नदी के नाम पर पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर बाजार में ला रही है ?
  1. घग्गर
  2. यमुना
  3. मारकंडा
  4. सरस्वती

सरस्वती नदी के नाम पर हरियाणा सरकार पैक मिनरल वाटर को बाजार में लेके आने वाली है इस योजना को 2023 से पहले पूरा कर लिया जायेगा ।
 

  • हरियाणा के रोहताश बिश्नोई जिन्होंने हाल ही में माउंट एल्ब्रुश फ़तेह किया है किस जिले से सम्बंधित है ?
  1. करनाल
  2. हिसार
  3. झज्जर
  4. रेवाड़ी
हिसार के गांव मलापुर निवासी रोहताश खिलेरी बिश्नोई समर व विंटर सीजन में चोटी माउंट एल्ब्रुस फतेह करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। बिश्नोई समाज संबंध रखने वाले रोहताश शुद्ध शाकाहारी एथलीट, पर्वतरारोही हैं। रोहताश बिश्नोई 21 मार्च 2021 को माउंट किलिमंजारो पर 24 घंटे रहने वाले दुनिया के पहले पर्वतारोही हैं

Join us

Whatsapp Channel — Click here

telegram channel – Click here

Try Haryana gk test – test 1

Next Haryana current affairs test coming Soon …

error: सभी subject के पीडीएफ नोट्स फ्री। डाउनलोड करे टेलीग्राम पर @study_karlo सर्च करे