Haryana Current Affairs March 2022 in Hindi pdf free download Hssc

Spread the love

Haryana Current Affairs March 2022 In hindi pdf free download Hssc current Affair pdf Cet exam monthly Current Affair pdf Haryana gk  ca march hssc cet haryana current affair pdf download hindi english

pdf download link available in the end of this post…

Haryana Current Affairs january – Click here

Haryana Current Affairs February – Click here

 

  • हरियाणा प्रदेश में लोगो की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष की आर्थिक सहायता सरल पोर्टल पर लांच किया गया
  • 22 और गंभीर बीमारिया राहत कोष के अंदर शामिल की गयी
  • सहायता राशि सीधा लाभार्थी  के  बैंक कहते में जाएगी
  • झज्जर जिले में करीब 100 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा “स्वामी ओमानन्द सरस्वती संग्रहालय” पूजन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शामिल

झज्जर स्थित  “महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम”होगा जहांआरा बाग स्टेडियम का नया नाम

7 मार्च को मनाया गया जनऔषधि  दिवस 

  • झज्जर में गुरुकुल कॉलेज में कौनसा मनाया गया वार्षिकोत्सव – 106

झज्जर में गुरुकुल कॉलेज के 106वें वार्षिकोत्सव के दौरान युद्ध वीरांगनाओं को ‘नारी सम्मान पत्र’ देकर सम्मानित किया

  • विधिविरुद्ध धर्म परिवर्तन निवारण विधेयक पारित हुआ  – 6 मार्च
  • हरियाणा सरकार ने किस उपकरणों के मूल्यों के अंतर को समाप्त करने के लिए एमआरपी अंकित करने के निर्देश दिए – कृषि  उपकरण 

हरियाणा सरकार ने कृषि उपकरणों के मूल्यों में अंतर को समाप्त करने के उद्देश्य से कृषि यंत्रों पर एमआरपी अंकित करने के निर्देश दिए हैं।

  • छात्रों के लिए हरियाणा सरकार की घोषणा –
    • 10 वी और 12 वी कक्षा के 5 लाख से अधिक छात्रों को दिए जायेगे मुफ्त टेबलेट
    • मई 2022 तक निशुल्क इंटरनेट डाटा भी दिया जायेगा
    • अध्यन्न सामग्री और लर्निंग सॉफ्टवेयर पहले से रहेंगे टेबलेट में
    • राजकीय विद्यालय के छात्रों को मिलेगा इस सुविधा का लाभ

Image

  • कंटीन्यूअस एंबिएंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन
राज्य में 29 ‘कंटीन्यूअस एंबिएंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन’ स्थापित किए गए हैं, जिनमें से 21 स्टेशन NCR जिलों में हैं।
  • 7 मार्च  – अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 
  • थीम – “Break The Bias” 
  • मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस  #InternationalWomensDay के अवसर पर प्रदेश की महिलाओं को तोहफा देते हुए ₹5 लाख की नकद राशि वाले ‘सुषमा स्वराज पुरस्कार’ तथा महिला उद्यमियों के लिए ‘हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता’ योजना की घोषणा की।
  • हरियाणा के सर्वांगीण विकास के लिए  वर्ष 2022-23 के लिए 1 लाख 77 हज़ार 255.99 करोड़ रुपए का बजट पेश
  • इस वर्ष बजट में 15.6 फीसदी की बढ़ोतरी की है ।
  • बजट पढ़े — पीडीऍफ़ डाउनलोडclick here
  • आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा – जिनकी आय 1,80,000 से निचे है उन्हें आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा
  • 20km रेस वॉक वर्ल्ड चैंपियनशिप

हरियाणा के संदीप पुनिया ने 20km रेस वॉक वर्ल्ड चैंपियनशिप में 6th स्थान प्राप्त किया

कमेंट में बताये संदीप पुनिया किस जिले से है ?

  • 35वा सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेला – 19 मार्च से 4 अप्रैल 2022 – फरीदाबाद
  • 2020 और 2021 में ये मेला लगाया नहीं गया था कोरोना की वजह से
  • लगाते है – हरियाणा टूरिज्म और सूरजकुंड मेला अथॉरिटी
  • थीम राज्य – जम्मू और कश्मीर
  • पार्टनर  देश – उज़बेकिस्तान

WTI  Awards  2021

सशक्त और समर्थ भारत’ बनाने में अहम भूमिका निभा रही महिलाएं, हरियाणा की 7 बेटियों ने जीता “वुमन ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया अवार्ड्-2021”

Image

  • आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत गहन मिशन इंद्रधनुष 4.0 में शामिल किये गए जिले –  मेवात, पलवल और पानीपत

इन तीनों जिलों को छोड़कर राज्य सरकार ने हरियाणा के सभी जिलों में 7 मार्च 2022 से 13 मार्च 2022 तक ‘विशेष टीकाकरण सप्ताह आयोजित करने की शुरुआत की है

  • कश्मीरी पंडित पर बनी फिल्म “The Kashmir Files”  को हरियाणा राज्य में किया गया टैक्स फ्री

बिना टैक्स के The Kashmir Files  हरियाणा के सभी सिनेमाघरों में चलाने को दिए गए आदेश/ निर्देश

  • हरियाणा एयरो स्पोर्ट्स कार्निवाल की शुरुवात की गयी – गुरुग्राम के सोहना में 
  • हरियाणा के गुरुग्राम के सोहना में एयरो स्पोर्ट्स कार्निवाल की शुरुवात की गयी और एडवेंचर पर्यटन केंद्र का शिलान्यास किया

 

  • 12-14 आयु वर्ग के लिए टिकाकरण शुरू हुआ – 16 मार्च से
  • 60+ वाले भी लगवा सकते है अबसे precaution dose

 

  • साल 2010 से जमीन की रजिस्ट्री से संबंधित नियम के उल्लंघन की जांच की घोषणा  की गयी  – 7A

 

  • बुढ़ापे का सहारा-हरियाणा सरकार

हरियाणा में मिलने वाली बजुर्गो की पेंशन अब 250 रूपए बढ़ा कर 2500 रूपए कर दी गयी

पिछले 3 साल में 4,60,198 बुजुर्गों की नई पेंशन शुरु की गई है।

 

  • हरियाणा को मिला ‘COVID-19 Commitment Award 2021-22 एशिया वन मैगज़ीन द्वारा दिया गया

एशिया वन मैगज़ीन द्वारा कोरोना महामारी के दौरान सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और आम जनता के हित के लिए

  • ‘हिन्द की चादर’ श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में पानीपत में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया  – 24 अप्रैल 2022 को

 

रबी खरीद सीजन 2022-2023 में msp  (Minimum support Price)

Crop MSP for RMS 2021-22 (Rs. / quintal) MSP for RMS 2022-23 (Rs. / quintal) Cost of production 2022-23 (Rs. / quintal) Absolute Increase in MSP Return over cost (%)
Wheat 1975 2015 1008 40 100
Barley 1600 1635 1019 35 60
Gram 5100 5230 3004 130 74
Masur (Lentil) 5100 5500 3079 400 79
Rapeseed & Mustard 4650 5050 2523 400 100
Safflower 5327 5441 3627 114 50

 

विधानसभा में

  • NCR में 10 साल पुराने वाहन रोकने के मसले पर ट्रैक्टर को 2025 तक छूट देने, बंदियों की पैरोल का सिस्टम तैयार करने, 20 साल पहले दान दी गई संपत्ति पर दावा न कर पाने (जिसपर निर्माण हो गया हो), ट्रीटेड वेस्ट वाटर का इस्तेमाल होने व रेट जल प्राधिकरण द्वारा तय करने का बिल पास किया गया और साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि राई स्पोर्ट्स स्कूल को खेल यूनिवर्सिटी बनाने, PGI, रोहतक में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा बारे, किसान कल्याण प्राधिकरण, संस्थानों द्वारा हर साल फायर का NOC लेने की प्रक्रिया में बदलाव करने, धर्मांतरण निवारण विधेयक को पास किया गया है।
डॉ. मंगल सेन कृषि विज्ञान म्यूजियम
  • हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (हिसार) पहुंचकर डॉ. मंगल सेन कृषि विज्ञान म्यूजियम का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने मदनलाल ढींगरा बहुउद्देशीय भवन एवं कॉम्बैट हॉल जनता को समर्पित किया।
  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना” की अवधि सितंबर 2022 तक बढ़ाया गया

लैंडलॉक श्रेणी में हरियाणा नंबर – 1 

  • नीति आयोग के ‘निर्यात तैयारी सूचकांक-2021’ (EPI) में लैंडलॉक श्रेणी के तहत पहला स्थान हासिल किया है।
  • सभी राज्यों में ओवरआल 5 वा स्थान प्राप्त किया – 58.20 अंक के साथ
  • व्यापार, वाणिज्य, उद्योग  और निर्यात में अभी अच्छे प्रदर्शन के साथ अच्छा प्रमाण है ।

हरियाणा में अब ‘पदक लाओ-पद पाओ’ नीति के तहत उत्कृष्ट खिलाड़ियों को श्रेणी-क, ख, ग के पदों पर सीधी नौकरी बिना किसी परीक्षा या इन्टरव्यू के दी जाएगी।

खेल : Haryana Current Affairs March 2022

‘श्रेष्ठ राज्य पुरस्कार’

खेल जगत में हरियाणा का वर्चस्व कायम, खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश को मिला ‘श्रेष्ठ राज्य पुरस्कार’

बेस्ट स्टेट फॉर प्रमोशन ऑफ़ स्पोर्ट्स 2022 के लिए हरियाणा राज्य को दिया गया

हरियाणा के कुछ खिलाड़ियों को भी मिला पुरुस्कार

  1.  नीरज चोपड़ा – स्पोर्ट स्टार ऑफ़ द ईयर और बेस्ट प्लेयर इन ट्रैक & फील्ड
  2. सुमित अंतिल – बेस्ट पैरा मेल स्पोर्ट्सपर्सन
  3.  रवि दहिया – व्यक्तिगत खेल में सर्वश्रेस्ठ खिलाडी
  4. सविता पुनिया – टीम में श्रेष्ठ खिलाडी
  5. हॉकी टीम पुरुष  –
  6. हॉकी टीम महिला –

खेल मंत्री – संदीप सिंह

  • रिंकू हुड्डा  पैरा एथलिट – 20th National Para Athletics Championship held at Bhubaneswar, Odisha  में गोल्ड पदक विजेता – 65.69 मीटर जेवलिन थ्रो

National Winter Biathlon Game गुलमर्ग 2022′

  • हरियाणा के जिला जींद के गांव सुदकैन खुर्द की बेटी विकास राणा ने National Winter Biathlon Game गुलमर्ग 2022′ में ब्रॉन्ज़ मैडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस खेल में हरियाणा ने पहली बार मैडल जीता है। 

Moscow Wushu Star Championship

Moscow Wushu Star Championship में 3 गोल्ड और 3 सिल्वर और ब्रोंज मैडल 

1. Dhruv – Gold  2. Aparna – Gold  3. Kusum – Gold  4. Prince – Silver  5. Himanshu – Silver  6. Jiven vijeta – Silver  7. Rajni – Bronze

 ISSF World Cairo Egypt 2022. 

इंडिया ने जीते –

nation flagIND 4 G 2 S 1 B Total  – 7

 

25 m pistol 

  • Rahi Sarnobat, Esha Singh and Rhythm Sangwan, — Gold

10 meter- single

  • सौरभ चौधरी  – गोल्ड
  • ईशा चौधरी – गोल्ड

25m Rapid Fire mixed event

  • अनीश भानवाला और rythm सांगवान – गोल्ड
  • सुहाना  सैनी , हरियाणा और  यशस्वनी  घोरपड़े  बेंगलुरु , कर्नाटक ने पहला गोल्ड मैडल इन गर्ल्स डबल  youth star contender  में जीता 

 

जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप 

विनी मलिक, यशिका देशवाल, विधि सिहाग एवं रुद्रीका कुंडू  ने गोल्ड मेडल हासिल करके ने हरियाणा और देश का नाम रोशन किया।

विधि – 57 kg

विनि – 50 kg

यशिका – 52 kg

रुद्रिका – 75 kg

 

Download Pdf – click here

Leave a Comment

error: सभी subject के पीडीएफ नोट्स फ्री। डाउनलोड करे टेलीग्राम पर @study_karlo सर्च करे