Daily Current Affair awareness today for govt exam latest everyday

Daily Current Affair awareness sept today for govt exam Current Affairs in Hindi Quiz pdf Drishti insights latest topics awareness Important for exam special for railway ssc hssc Quiz

 

DAILY UPDATE K LIYE TELEGRAM JOIN KREHARYANAQUIZ
FACEBOOK PAR PADHAKU STAFF 
पुरे महीने का CURRENT अफेयर इसी पोस्ट में 

..service stop technical error solve soon

Today Current Affair :-:10-09-2020

  • वह राज्य जिसमें पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु नदियों में क्रूज चलने की शुरुआत की जाएगी- ओडिशा
  • असम राज्य सरकार ने हाल ही में एक पुरानी योजना SVAYEM योजना को फिर से लॉन्च किया
  • ट्रांसजेंडर के समूह ने आत्मनिर्भर भारत के  पहला  रेस्टोरेंट  कोवाई ट्रांस किचन   खोला जिसकी  हेड संगीता ट्रांसजेंडर के एसोसिएशन के और भी खोलने जा रही है 
  • एस्ट्राजेनेका ने फेज-3 ट्रायल्स रोके –इस वैक्सीन से हुआ था एक मरीज की तबियत में बुरा प्रभाव और अब प्री -mature सभी कोरोना वैक्सीन के परिक्षण रोके गए 
  • कोरोना और अमरीका चीन की लड़ाई में अब अमेरिका ने लगाई  सभी चीन प्रोडक्ट्स पर रोक –mainly from China’s Xinjiang region
  • . प्रधानमंत्री मोदी ने लांच की प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना — इसके साथ e -gopala एप्लीकेशन को भी किया लांच जिसके तहत 20500 करोड़ का प्रावधान किया गया ये 2020-2021 से  2024-2025 तक मछुवारो के लिए लागू की गयी 
  • E-Gopala एप्प  :-  इस एप्प के तहत मछलियों की जाति उनकी डायरेक्ट खरीद बेच और उन्हें होने वाली बिमारिओ का पूरी विस्तृत जानकारी दी गयी. 
  • श्रीलंका में पास किया गया बिल जिसमे गौ मीट पर रोक लगायी गयी ये बिल Prime Minister Mahinda Rajapaksa के नेतृत्व में हुआ 
DOWNLOAD PDF FILE :-  CLICK HERE

Today Current Affair :-:09-09-2020

  • NSO (NATIONAL STATISTICAL OFFICE)  ने जारी की साक्षरता रिपोर्ट:- 96. 2 % की दर से केरला प्रथम और 88. 7 % के साथ दिल्ली रहा दूसरे नंबर पर  और  66. 4 % के साथ आंध्र प्रदेश सबसे आखिर में — विश्व साक्षरता दिवस पर दी गयी रिपोर्ट 
  • भारत में कुल साक्षरता दर 77. 7 आंकी  गयी है –NSO की रिपोर्ट के अनुसार 
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अधानोम है। 
  • युवराज सिंह विदेशी बिग बेस लीग  खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर –इस बार IPL नहीं खेलेंगे। 
  • दो बड़ी टेलीकॉम कंपनी ने मिल कर बनाया एक नया ब्रांड VI  
  • VI  वोडाफोन और आईडिया दोनों से मिलकर बानी ये कंपनी जिओ के  सामने करेगी चुनती पेश.
  • हरियाणा में  किया गया ऑनलाइन पोर्टल लांच  — प्रॉस्पेक्टस फीस ,माफ़ जाएगी ऑनलाइन चैट BOT की सुविधा जिसका नाम “मेरा मित्र” गया 
  • David Attenborough को दिया गया इंदिरा गाँधी शांति पुरस्कार — ये अवार्ड इन्हे वह बीबीसी नेचुरल हिस्ट्री यूनिट को लिखने और प्रस्तुत करने के लिए लोकप्रिय हैं
  • इंदिरा गाँधी अवॉर्ड पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर दिया जाता है जिसके तहत 25 लाख रुपया दिए जाते है। 
  • आंध्र प्रदेश ने  लांच  की YSR सम्पुर्ण पोषण योजना जिसके तहत स्तनपान कराने वाली माताओं और गर्भवती महिलाओं को पूर्ण पौष्टिक भोजन दिया जायेगा 
  • भारत ने टेस्ट की HSTV (हाइपरसोनिक टेस्टिंग डेमोंस्ट्रेटिव VECHILE) स्वदेशी जिससे हवा से 6 गुना तेज MISSILE छोड़ी जा सकेगी।  

Download Pdf File: –  Click here




Today Current Affair :-:08 -09-2020



  •  आईपीएल का हुआ SCHEDULE जारी — 19 सितम्बर को होगा पहला मैच मुंबई और चेन्नई के बीच –  अबू धाबी और दुबई में होंगे इस बार आईपीएल 
  •  तेलंगाना में बनेगा भारत का सबसे भव्य मंदिर –1800 करोड़ में बनेगा यदाद्री मंदिर जो होगा बालाजी जैसा मंदिर 
  • सेंट्रल कोलफील्ड में निकली 10 वी पास उम्मीदवारों के लिए 1565 भर्तिया — 5 OCT  LAST DATE 
  •  5 बार के एशेज विजेता इयान बेल ने ली क्रिकेट से सन्यास को घोषणा 
  • इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगाने जा रही है 69000 पेट्रोल पंप पर KOISK –ये इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने के लिए पुरे भारत में लगाए जायेंगे 
  • EASE OF DOING BUSINESS REPORT — में पहले स्थान पर आंध्र प्रदेश और दूसरे पर आया उत्तर प्रदेश 
  • हरियाणा को नहीं मिला इस बार कोई स्थान TOP 10 में 
  • NTPC TENTATIVE DATE OUT :- 15 DEC पियूष गोयल द्वारा दी गयी आधिकारिक जानकारी 

  • EASE OF DOING REPORT
  • स्वास्थ्य विभाग ने जारी करीं ON -डिमांड टेस्टिंग  — मतलब अगर किसी को लगता है की उसको कोरोना है तो वो टेस्ट करवा सकता है पहले डॉक्टर द्वारा लिखित में दिया जाता था 
  •  डाटा सुरक्षित रखने के लिए भारत सरकार की नीति आयोग ने एक ड्राफ्ट – DEPA  (Data Empowerment and Protection Architecture- DEPA) नामक मसौदा तैयार किया गया जिससे किसी भी व्यक्ति के डाटा की सुरक्षा की जाएगी

  • DEPA FULLFORM :- Data Empowerment and Protection Architecture

CURRENT aFFAI TODAY

Today Current Affair :-:04-09-2020

  • केरला की स्वास्थ्य  मंत्री के के शैलजा ने पाया टॉप -50 thinker में प्रथम स्थान –इन्हे ये अवार्ड इनकी सोच और इनके डट के मुकाबला करने की वजह से मिला — इन्हे कोरोना काल और 2018 में निपाह वायरस के समय केरला में उचित कदम उठाने की वजह से टॉप थिंकर सूची में प्रथम स्थान दिया। 
  • दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न — जिन्होंने  कोरोना से जल्दी से देश को बचाया। 
  •  देश का  पहला ARTIFICIAL INTELLIGENCE स्कूल IIT दिल्ली ने शुरु किया-इसी साल होंगे पीएचडी और  मास्टर प्रोग्राम के REGISTRATION . 
  • वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में टॉप 400 में भारत की 2 यूनिवर्सिटी –IISC (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस), बैंगलोर और (इंडियन इंस्टीट्यूट टेक्नोलॉजी) IIT  रोपड़ शामिल है।–63 यूनिवर्सिटी ने किया था क्वालीफाई — वही IIT इंदौर 400 -500 यूनिवर्सिटी  है 
  • वही ब्रिटेन की ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी ने पाया पहला –स्टेनफोर्ड दूसरी और –हॉवर्ड तीसरी यूनिवर्सिटी बनी 
  • वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग —एशिया में चीन की सिंघुआ यूनिवर्सिटी ने पाया  20 वा स्थान 
  • US की रिपोर्ट के हिसाब से चीन की नेवी विश्व की सबसे बड़ी नेवी आर्मी 350  SHIPS के साथ और दूसरे पर US की नेवी 293 SHIPS के साथ 
  • WATER HERO CONTEST :- जल शक्ति विभाग ने लांच  कांटेस्ट  जिसमे लोगो को घर से निकल क कर water conservation and management. का सन्देश देना है। 
  •  भारतीय  सरकार ने लगायी पाबन्दी –कैलेंडर, त्योहार, DIARIES  पर अब इनका होगा डिजिटल प्रबंध
  • PHONE, लैपटॉप पर देख पाएंगे अब इनको आप  
Download pdf /word file:- click here
see Youtube video for Easy learning by Aditi singh

Today Current Affair :-:03-09-2020


  • Global Innovation Index में भारत ने पाया 48 वा रैंक — 4 अंको की उछाल से ग्लोबल इनोवेशन में 52 से 48 नंबर पर पहुंचा –इसका कारण दुनिया की बड़ी companies अब चीन से सम्बन्ध खतम कर भारत में अपने प्लांट खोल रही है। 
  • USOPEN में जीत से शुरुवात करने सुमित नागल –डायरेक्ट सीधी एंट्री से किया था PARTICIPATE अब दूसरे राउंड में पहुंचे 
  • रंगभेद के खिलाफ टेनिस खिलाडी ओसका खेलेगी शिकार हुए लोगो के नाम से लिखा मास्क डाल कर –आपको बता दे रंगभेद क चलते सभी ब्यूटी प्रोडक्ट्स कम्पनीज को अपने नाम और विज्ञापन से गोरे  होने का शब्द हटाना पड़ा –भारत में प्रचलित सबसे बड़ी कंपनी FAIR & LOVELY ने नाम बदल  कर किया GLOW & LOVELY . 
  • KAVKAZ में भागीदारी वापिस लेने के बाद अब भारत रूस के साथ NAVAL प्रैक्टिस -INDRA युद्ध अभ्यास करेगी –ये इंद्र 2020  अभ्यास 4 और 5  सितम्बर को होंगा 
  • प्रधान मंत्री किसान  सम्पदा योजना के तहत 27 नए प्रोजेक्ट को मंजूरी-– ये योजना UMBRELLA योजना है  और एग्रीकल्चर के क्षेत्र में आती है। इसमें  743 करोड़ का निवेश किया गया जिससे 275000 किसानो को फायदा मिलेगा और 16000 लोगो को सीधे या अतिरिक्त तरिके से रोजगार देगा 
  • सरकारी कर्मचारियों के लिए मिशन कर्मयोगी लांच –-भविष्य के तैयार सिविल सेवकों के निर्माण के लिए मिशन की स्थापना की जा रही है, जिनके पास सही रवैया, कौशल और ज्ञान होगा जो न्यू इंडिया के दृष्टिकोण के अनुरूप होगा।
  •  ADANI GREEN SOLAR FIRM ने पाया विश्व में CAPACITY में प्रथम स्थान (WORLD NO.1 SOLAR FIRM IN CAPACITY)
  • नेशनल क्राइम ब्यूरो ने दी  आत्महया की रिपोर्ट –बिहार जिले में की गयी सबसे ज्यादा आत्महत्या और फिर पंजाब –पुरे भारत में 42480 किसानो और मजदूरों  ने की थी  2019 में आत्महत्या जिसमे 10281 किसान थे 
  •  भारत की पहली MULTI-WAVELENGTH SATELITE ने खोजी EXTREME ULTRA  VOILET LIGHT जो जी 9. 3 बिलियन प्रकाश ईयर दूर गैलेक्सी में है 
Download pdf /word file:- click here
see Youtube video for Easy learning by Aditi singh


Today Current Affair :-:02-09-2020

  • भारतीय अर्थव्यवस्था में GDP  का कोरोना काल के दौरान सबसे खराब प्रदर्शन –23. 9  की गिरावट से 10 सालो में हुआ  जीडीपी (घरेलु उत्पाद )अर्थव्यवस्था का तिमाही बेकार प्रदर्शन। 
  • जैविक कृषि :- कोरोना काल में हुआ जैविक पदार्थो और जैविक खेती में वृद्धि –सिक्किम बना पहला पूर्ण रूप से जैविक खेती करने वाला वाला राज्य वही त्रिपुरा और उत्तराखंड भी जैविक खेती को पूर्ण रूप से विस्तार ककर रहे है 
  • भारत जैविक कृषि क्षेत्रफल में 9 वे और कृषको की संख्या में एक नंबर स्थान पाया है 
  • RBI (रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ) ने कोरोना समय में अर्थव्यवस्था उठाने और बाजार में तरलता (SMOOTHNESS ) के लिए योजनाए लांच की 
    • ऑपरेशन ट्विस्ट –जिसमे सरकार  ने 20000 करोड़ रूपए की Amount OMO खुले बाजार के माध्यम से G -SEC सरकारी प्रतिभूति (सरकारी निजीकरण) की बिक्री और खरीद की जाएगी 
    • HTM (HELD TO MATURITY) से सरकारी प्रतिभूति को ख़रीदा जा सकेगा 
    • TERM REPO OPERATIONS —RBI  SEPT में एक लाख करोड़ रुपए की कुल राशि के लिये ‘आवधिक रेपो परिचालन’ का भी आयोजन करेगा। 
  • लेबनान के नए प्रधानमंत्री  बनेगे मुस्तफा अदीब –-बीते कुछ दिनों पहले हुए लेबनान में खतरनाक धमाके के बाद प्रधानमंत्री को इस्तीफा देना पड़ा था। 
  •  भारत बनाएगा विश्व का सबसे बड़ा सोलर ट्री –इस ट्री से होगी 12000 से 14000 तक ग्रीन पावर का उत्पादन 
  • कोयला मंत्री ,खान एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी ने की घोषणाऔर किया टारगेट SET — 2030 तक 100 MT होगी कोयले की सिनगैस उत्पादन क्षमता –सिनगैस और COAL GASIFICATION  इसमें कोयले को गैस में परिवर्तित किया जाता है। 
Download pdf /word file:- click here

see Youtube video for Easy learning by Aditi singh




Today Current Affair :-:01-09-2020

  • पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी का निधन -31/08/2020
  • अडानी ग्रुप खरीदेगा मुंबई एयरपोर्ट की 74% हिस्सेदारी (कुछ समय पहले 6 एयरपोर्ट को प्राइवेट निजीकरण  करने की बात कही गयी थी उनमे से मुंबई एयरपोर्ट है )
  • 6 एयरपोर्ट जो प्राइवेट होंगे  सभी छह अहमदाबाद, तिरुवनंतपुरम, लखनऊ, मेंगलुरु, जयपुर और गुवाहाटी
  • भारत में अब प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के लिए अब उड़ेगा BOEING 777 -300 जिसमे  प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की रक्षा के लिए उचित प्रबंध है और ये बोइंग विमान 16-17  घंटे लगातार उड़ान भर सकता है 
  • अभी फिलहाल भारत की सेवा में एयर इंडिया  बोइंग 747-400 उड़ान भर रहा   है। 
  • कोलोरेक्टल कैंसर:रेड मीट से विज्ञानिको का दावा (कैंसर इंडिया की वेबसाइट पर दिया गया सुझाव ) डाइट में करे पोषण आहर का सेवन 
  • भारत  में अब सिंगल राशन कार्ड कार्ड(one nation one ration card) के बाद सिंगल छात्रावृति योजना (single nation scholarship card)की तैयारी (हाल ही में हुए पंजाब में छात्रावृति घोटाले के बाद सरकार ने लिया निर्णय 
  • 17th ASEAN-India Economic Ministers Consultations) आसियान भारत के मंत्रियो की 17 वी बैठक-29 अगस्त को -बैठक में कोरोना से आयी परेशानियों समस्याओ को कम करने के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता दिखाई 
  • ASEAN देश –– (ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्याँमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम और भारत 
  • KAVKAZ सैन्य अभ्यास — भारत ने ली अपनी भागीदारी वापिस इसको caucasus-2020) से भी जाना जाता है भारत 2012 और 2016 में ये अभ्यास कर  चुका है 
  • इसका कारण — कोरोना बताया जा रहा है लेकिन इस अभ्यास में चीन, तुर्की, पाकिस्तान भी दक्षिण रूस के इस सैन्य  अभ्यास  में हिस्सा ले रहे है  

Downlaod pdf/word file :- click Here
see video for easy learning…

Bookmark us for more
error: सभी subject के पीडीएफ नोट्स फ्री। डाउनलोड करे टेलीग्राम पर @study_karlo सर्च करे