हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना – Happy Yojana 2023

हरियाणा सरकार द्वारा अन्तोदय परिवार के लिए परिवहन के लिए योजना चालू की गयी है जिसमे परिवार के सदस्य हरियाणा रोडवेज के अंदर 1000 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा कर सकेंगे । ये योजना किसने लागू की और कैसे ले सकेंगे इस योजना का फायदा

Happy Yojana 2023 -हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना – Happy Yojana 2023

 

Happy Yojana – जिसे हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना कहा जाता है इसकी शुरुवात 2 नवंबर 2023 अंत्योदय_महासम्मेलन के अवसर पर हुई जिसमे इनके साथ कई 4 अन्य योजनाओं की शुरुवात और उनमे बदलाव किये गए जिनमे

  1. मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना
  2. हरियाणा आय वृद्धि बोर्ड
  3. PM जन आरोग्य / चिराग योजना में 14 लाख नए परिवार शामिल
  4. हरियाणा अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना
  5. हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना – Happy Yojana 2023

इन् योजनाओं का आरंभ केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज करनाल में आयोजित #अंत्योदय_महासम्मेलन के दौरान अंत्योदय उत्थान के लिए 5 योजनाओं का शुभारंभ किया।

हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना – Happy Yojana 2023

हैप्पी योजना जो अन्तोदय परिवार के लिए लागू की है जिसमे अन्तोदय परिवारों के लिए हरियाणा राज्यों की सरकारी बसों में 1000 किलोमीटर तक की यात्रा मुफ्त की जा सकेगी इस यात्रा को करने के लिए आपके पास अन्तोदय परिवार पहचान पत्र होना चाहिए जिसमे आपकी पारिवारिक आय 1,00,000 से काम दिखती है जिससे आप इस योजना का फायदा ले सकेंगे ।

कैसे ले हैप्पी योजना का लाभ :-HAPPY Scheme 2023

हरियाणा की हैप्पी योजना का लाभ लेने के लिए आपकी पारिवारिक आय 1,00,000 रुपया  से कम होनी चाहिए जिसके लिए हरियाणा सरकार में अन्तोदय परिवार कार्ड बनता है जो इस योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी होगा अभी फिलहाल के लिए जल्द ही इसके लिए कार्ड बनने चालू होंगे जिससे आपकी आय और आपकी यात्रा दोनों का रिकॉर्ड रखा जायेगा ।

पूछने वाले कुछ प्रश्न ?

प्रश्न : क्या है हैप्पी योजना और कब लागू हुई ?

उत्तर : हैप्पी योजना है और ये 2 नवंबर 2023 को लागू हुई

प्रश्न : हैप्पी योजना किसने लागू की ?

उत्तर :- अन्तोदय महासम्मलेन पर अतिथि के तोर पर आये ग्रह मंत्री अमित शाह ने HAPPY योजना की शुरुवात की

प्रश्न : HAPPY स्कीम की फुल फॉर्म क्या है ?

उत्तर : -हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना  (Haryana antoday Parivar parivahan yoana )

प्रश्न : अन्तोदय महासम्मलेन कहा पर हुआ ?

उत्तर : करनाल में 2 नवंबर को आयोजित किया गया जिसमे केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह आज करनाल में आयोजित #अंत्योदय_महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे और कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने की।इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने वर्तमान राज्य सरकार के कार्यों की सराहना की। साथ ही उन्होंने अंत्योदय के उत्थान के लिए 5 योजनाओं का शुभारंभ कर हरियाणा वासियों को समर्पित किया। इसी कार्यक्रम में सीएम ने ‘सामाजिक सुरक्षा पेंशन’ को बढ़ाकर ₹3,000 करने की घोषणा की, जो 1 जनवरी, 2024 से लागू हो जाएगी।

कुल 5 योजना जिनका अन्तोदय महासम्मेलन में आयोजित और उनके लिए घोषणा की गयी

इन् सभी योजनाओ को ग्रह मंत्री अमित शाह द्वारा आयोजीत किया गया

अभी इस योजना की इतनी जानकारी उपलब्ध हुई है इससे अधिक जानकारी आपको जल्द – Studykarlo.com पर उपलब्ध हो जाएगी

सभी जानकारी के लिए आप हमारे ग्रुप्स में जुड़ सकते है

Whatspp Channel – Click here

Telegram चैनल-Click here

इनसे अलग नयी नौकरी और योजनाओ की जनकारी ले -Studykarlo.com

error: सभी subject के पीडीएफ नोट्स फ्री। डाउनलोड करे टेलीग्राम पर @study_karlo सर्च करे