World general knowledge part-2 And statue of unity
बड़ा निकोबार द्वीप समूह
ग्लोब पर दो स्थानों की न्यूनतम दूरी होती है ?
उत्तर – प्रधान देशान्तर पर
किस जनजाति में ऋतु प्रवास का प्रचलन है ?
उत्तर – भूटिया
लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
उत्तर – जी. वी. मावलंकर
जैन धर्म के त्रिरत्न है ।
उत्तर – सम्यक विकास, सम्यक् आचरण, सम्यक् विचार
भारतीय नौसेना की स्थापना कोचीन में कब हुई थी ?
उत्तर – जनवरी 1969 ई. में
यामिनी कृणामूर्ति का किस नृत्य से सम्बन्ध है ?
उत्तर – भारतनाट्यम नृत्य से
फ़ोर्ब्स किस ग्रह का उपग्रह है ?
उत्तर – मंगल
उरी जल विद्युत् परियोजना किस राज्य में है ?
उत्तर – जम्मू कश्मीर
लोसांग उत्सव किस देश में मनाया जाता है ?
उत्तर – ताईवान में
पुलित्जर पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
उत्तर – पत्रकारिता
विश्व में पर्यटन दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ।
उत्तर – 27 सितम्बर
उग्रवादी क्रांतिकारियों की प्रथम वृहत-स्तरीय कार्यवाई ‘बड़ा डकैती’ किससे सम्बन्ध है?
उत्तर – पूर्वी बंगाल
मशहूर यूरोपीय यात्री बर्नियर पेशे से क्या था ?
उत्तर – चिकित्सक
क़ुतुब मीनार का पूर्ण निर्माण कार्य का श्रेय किसे दिया जाता है ?
उत्तर – इल्तुमिश को
मयूर सिंहासन पर बैठने वाला अंतिम मुगल शासक कौन था ?
उत्तर – मुहम्मद शाह
जहांगीर की मृत्यु होने पर शाहजहाँ को गद्दी प्राप्त करने में सबसे बड़ा बधक कौन था ?
उत्तर – शहरयार
चालुक्यों की राजधानी कहाँ थी ?
उत्तर – वातापि
CLICK HERE FOR INIDAN GENERAL KNOWLEDGE
भारत में दशमलव प्रणाली का अविष्कार किस काल में हुआ ?
उत्तर – गुप्त कल
बौद्ध धर्म ‘हीनयान’ तथा ‘महायान’ दो स्पष्ट एवं स्वतन्त्र सम्प्रदयों में किस बौद्ध संगीति के समय विभक्त हो गया ?
उत्तर – चतुर्थ
पूर्वी और पश्चिमी घाट का मिलन बिंदु है ?
उत्तर – नीलगिरि की पहाड़ियाँ
भारत में सबसे लम्बी अवधि तक सेवा करने वाले मुख्यमन्त्री कौन थे ?
उत्तर – ज्योति बसु
माउन्ट आबू में दिलवाड़ा मन्दिर किस धर्म का है ?
उत्तर – जैन मन्दिर
कौन सा श्वेत महाद्वीप कहलाता है ?
उत्तर – एन्टार्कटिकॉ
महाद्वीप
Join🔜 hssc_material >> click here
Join🔜 hsscstudy
🆕🆕🆕🆕🆕🆕🆕🆕🆕🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
🗽 🙇🏻♂ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी – प्रश्न 🙇🏻♂ 🗽
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
❇️स्टैच्यू ऑफ यूनिटी किस महापुरुष की प्रतिमा है?
🅰सरदार वल्लभ भाई पटेल
❇️स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की नींव कब रखी गई थी?
🅰वर्ष 2013 (नरेंद्र मोदी जी)
❇️स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की स्थापना कहां की गई –
🅰गुजरात के नर्मदा जिले में
भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण अनुच्छेद Important article of constitution
❇️स्टैच्यू ऑफ यूनिटी किस नदी किनारे स्थित है?
🅰नर्मदा
❇️स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की ऊंचाई कितनी है?
🅰182 मीटर (597 फीट)
❇️स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से पहले दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा कौन सी थी?
🅰चीन में स्थित महात्मा बुद्ध की प्रतिमा (ऊंचाई 153 मीटर)
❇️ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी प्रतिमा का डिजाइन किसके द्वारा तैयार किया गया-
🅰शिल्पकार रामसुतार द्वारा
❇️स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की प्रतिमा किस कंपनी द्वारा बनाई गई-
🅰एलएंडटी (लार्सन एंड टूब्रो)
❇️एलएंडटी के चेयरमैन कौन है?
🅰एएम नाइक
❇️स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का अनावरण कब किया गया-
🅰31 अक्टूबर 2018 को (श्री नरेंद्र मोदी)
❇️स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए लोहा जुटाने के लिए किस ट्रस्ट का गठन किया गया था?
🅰सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय एकता ट्रस्ट
❇️रन फॉर यूनिटी नामक मैराथन दौड़ का आयोजन पहली बार कब किया गया था?
🅰15 दिसंबर 2013 को (पूरे देश में)
❇️स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को कितने किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है?
🅰12 किलोमीटर दूर से
❇️ सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म –
🅰31 अक्टूबर 1875 नाडियाड (गुजरात)
❇️ सरदार वल्लभ भाई पटेल की मृत्यु –
🅰15 दिसंबर 1950
❇️भारत के पहले गृहमंत्री-
🅰सरदार बल्लभ भाई पटेल
❇️भारत के पहले उप प्रधानमंत्री-
🅰सरदार वल्लभ भाई पटेल
❇️कर मत दो का नारा –
🅰सरदार वल्लभ भाई पटेल
❇️सरदार वल्लभ भाई पटेल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कब चुने गए-
🅰1931 में कराची अधिवेशन
❇️सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा –
🅰अहमदाबाद (गुजरात)
❇️सरदार वल्लभ भाई पटेल को मरणोपरांत भारत रत्न कब दिया गया-
🅰1991
❇️सरदार वल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि किस के द्वारा दी गई-
🅰बारदोली की महिलाओं द्वारा
❇️सरदार वल्लभ भाई पटेल को अन्य किन नामों से जाना जाता हैं?
🅰भारत का बिस्मार्क और लोह पुरुष
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
● ‘सौ चूहों की अपेक्षा एक शेर का शासन उत्तम है’ यह किसने कहा था— वॉल्टेयर का
● ‘कानून की आत्मा’ की रचना किसने की— मॉटेस्क्यू
● माप-तौल की दशमलव प्रणाली का शुभारंभ कहाँ से हुआ— फ्रांस से
● सांस्कृतिक राष्ट्रीयता का जनक किसे कहा जाता है— हर्डर को
● नेपोलियन फ्रांस का राजा कब बना— 1804 ई.
● नेपोलियन के पिता का नाम क्या था— कार्लो बोनापार्ट
● आधुनिक फ्रांस का जनक किसे कहा जाता है— चार्ल्स डे गॉल
● इंग्लैंड को ‘बनियो का देश’ किसने कहा था— नेपोलियन ने
● ‘राइट्स ऑफ मैन’ के लेखक कौन हैं— टॉमस पेन
● ‘मदर’ की रचना किसने की— मैक्सिको गोकी
● ‘गुलाबों का युद्ध’ कब हुआ— 21 अक्टूबर, 1805 ई.
● मैग्नाकार्टा की घोषणा कब हुई— 1215 ई.
CLICK HERE FOR INIDAN GENERAL KNOWLEDGE
● फ्रांस में राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है— 14 जुलाई को
● लुई सोलहवाँ को किस अपराध में फाँसी दी गई— दोशद्रोह के अपराध में
● स्टेट्स जनरल के अधिवेशन का शुभारम्भ कब हुआ— 5 मई, 1789 में
● बैंक ऑफ फ्रांस की स्थापना किसने की— नेपोलियन ने
● नेपोलियन के पतन का कारण क्या था— रूस पर आक्रमण करना
● लिटल कॉरपोरल किसे कहा जाता है— नेपोलियन को
● जर्मनी का सबसे शक्तिशाली राज्य कौन-सा था— प्रशा
● बिस्मार्क को सबसे अधिक भय किससे था— फ्रांस से
● बिस्मार्क को किसने बाजीगगर कहा था— विलियम प्रथम ने
● हिटलर का जन्म कब व कहाँ हुआ था— 20 अप्रैल, 1889 ई., ब्राउनाउ में
● नेशनल सोशलिस्ट जर्मन वर्कर्स पार्टी का गठन कब व किसने किया— 1920 ई., हिटलर ने
● नेशनल सोशलिस्ट जर्मन वर्कर्स पार्टी को अन्य किस नाम से जाना जाता था— नाजी पार्टी.
● हिटलर की आत्मकथा का नाम क्या है— मेरा संघर्ष (माई स्ट्रगल)
● जर्मन सुरक्षा परिषद की स्थापना कब हुई— 4 अप्रैल, 1933 ई.
● ‘एक राष्ट्र, एक नेता’ यह नारा किसने दिया— हिटलर ने
GENERAL SCIENCE BIOLOGY QUSTIONS IMPORTANT FOR COMPETITIVE EXAM IN HINDI *® मानव-शरीर ®*
● हिटलर की विस्तारवादी नीति का शिकार सर्वप्रथम कौन-सा राष्ट्र हुआ— ऑस्ट्रिया
● हिटलर ने आत्महत्या कब की— 30 अप्रैल, 1945 ई.
● जर्मनी में आर्थिक राष्ट्रवाद का पिता किसे माना जाता है— फ्रेडरिक लिस्ट को
● सात सप्ताह का युद्ध अथवा ऑस्ट्रिया-पर्शिया युद्ध कब हुआ— 1866 में
● जर्मनी का एकीकरण कब हुआ— 18 जनवरी, 1871 ई.
● फ्रैंकफुर्ट की संधि किस-किस के मध्य हुई— फ्रांस और प्रर्शिया के मध्य
● फ्रैंकफुर्ट का संधि कब हुई— 10 मई, 1871 ई.
● चीन में गणतंत्र शासन पद्धति का जन्म कब हुआ— 1911 ई.
● चीन की राष्ट्रपिता किसे कहा जाता है— सनयात सेन
● सनयाता सेन की मृत्यु कब हुई— 1925 ई.
● चीन में गृह युद्ध कब शुरू हुआ— अप्रैल 1927 ई.
● ‘खुले द्वार की नीति’ का जनक किसे माना जाता है— जॉन हे
● चीन में ‘खुले द्वार की नीति’ का जनक किसे माना जाता है— डेंग जियोपिंग
● ‘एशिया आ मरीज’ किसे कहा जाता है— चीन को
● चीन में कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना कब हुई— 1921 ई.
● हूनान के विशाल किसान आंदोलन का नेतृत्व किसने किया— माओत्से तुंग ने
● चीन के जनवादी गणराज्य की राजधानी कहाँ थी— हूनान में
● प्रथम विश्व युद्ध कब आरंभ हुआ— 28 जुलाई, 1914 ई.
CLICK HERE FOR INIDAN GENERAL KNOWLEDGE