HSSC CONSTABLE PAPER ANSWER KEY HARYANA POLICE

66. ___________ का संदर्भ स्क्रीन पर क्षैतिज और दिशाओं में पिक्सल की संख्या से है।

(A) रंग गहनता (B) विभेदन (C) रिफ्रेश दर (D) डॉट पिच

(B) विभेदन

(67) काला-अजार रोग ________ द्वारा होता है।

(A) एनोफिलीज

(B)एलिफेंटिएसिस

(C) लेशमेनिया

(D) मलेरिया

(C) लेशमेनिया

(68) दी गई आकृति का सही दर्पण प्रतिबिंब चुनिए जब दर्पण को रेखा AB पर रखा जाता है।

ASThRO> P  ≡ ??

(A) VIPKO> Jb

(C) १<OMITRA

(B)<SOMHTRA

(D) VLHKOS>

———-

(69) 1908 में बाग़ डकैती का आयोजन किसने किया था ?

(A) मदनलाल डींगरा

(B) पुलिन दास

(C) रासबिहारी बोस

(D)खुदीराम बोस

(B) पुलिन दास




(70)डूरंड कप फुटबाल का अंतिम मैच _______ हुआ ?

(A) भुवनेश्वर

(B) चेन्नई

(C) कलकत्ता

(D) हैदराबाद

(C) कलकत्ता

(71) आय से स्वतंत्र खपत कहलाती है

(A) व्यर्थ खपत

(B) पूर्व खपत

(C) प्रेरित खपत

(D) स्वायत्त खपत

(D) स्वायत्त खपत

(72.)एक संख्या का चार-पांचवां भाग संख्या के तीन-चौथाई से 4 अधिक है। संख्या है

(A) 84

(B) 80

(C) 64

(D) 72

(B) 80

(73) __________एक इनपुट डिवाइस है।

(A)कीबोर्ड

(B) सीपीयू X

(C) मदरबोर्ड

(D) मॉनीटर

(A)कीबोर्ड

(74) ___________सर्वाधिक सफल और बृहत रूप से प्रयोग की जाने वाली कृत्रिम शक्कर है, जो मोटे तौर पर गन्ने की शक्कर से 100 गुणा अधिक मीठी है।

(A) एलीटेम X

(B) एस्पारटेम

(C) सैक्रीन

(D) सूक्रालोज

(B) एस्पारटेम

75. उभरती नयी संकल्पना जल को हाइड्रोजन और ऑक्सीजन में तोड़ने के लिए पवन और सूर्य से नवीकरणीय ऊर्जा का प्रयोग करने के द्वारा विद्युत अपघटन द्वारा एक शून्य कार्बन ईंधन बनाना है

(A) श्वेत ऑक्सीजन

(B) हरित हाइड्रोजन

(C) हरित ऑक्सीजन

(D) श्वेत हाइड्रोजन

(B) हरित हाइड्रोजन

(76) शब्द ‘CONTRACT’ के पहले, दूसरे, चौथे, पाँचवे और छठे अक्षर से A से शुरू होने वाला एक सार्थक शब्द बनाया गया है, शब्द का मध्य का अक्षर होगा

(A) T

(B) R

(C) C

(D) O

T

(77) 4, 12, 36, 108, ?

(A) 364

(B) 324

(C) 180

(D) 240

324

(78) __________का संदर्भ मदरबोर्ड की ज्यामिति, विमाओं व्यवस्था और इलेक्ट्रिकल आवश्यकताओं से है।

(A) सर्किट बोर्ड

(B) प्रोसेसर सॉकेट

(C) फॉर्म फैक्टर

(D) चिपसेट

(C) फॉर्म फैक्टर

(79)एक बैज जिसमें दो सितारे और 1/2” चौड़ाई का एक रिबन आधा लाल और आधा नीला क्षैतिज रूप से व लाल सितारों की ओर लगाया जाता है,. ________से संबंधित है।

(A) हैड कांस्टेबल

(B) सहायक उपनिरीक्षक

(C)निरीक्षक

(D) उपनिरीक्षक



(D) उपनिरीक्षक(SI)

(80)कानोट इंजन की दक्षता 50% और सिंक का ताप 500K है। यदि स्रोत का ताप नियत रखा जाता है तो इसकी दक्षता 60% बढ़ जाती है। सिंक का वांछित ताप होगा

(A) 500K

(B) 100K

(C) 400K

(D) 600K

(C) 400K

 

(81)श्रम मंत्रालय में असंगठित कामगारों के लिए राष्ट्रीय डाटाबेस शुरू किया है। यह है

(A) ई-पन पोर्टल

(B) श्रमजीवी पोर्टल

(C)ई-श्रम पोर्टल

(D) ई-रूजू पोर्टल

(C)ई-श्रम पोर्टल




(82)निम्नलिखित संख्या क्रम का अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें।

5 4 7 3 9 4 5 7 2 6 3 1 5 8 6 3 8 5 7 2 4 3 4 9 6

श्रृंखला में कितनी विषम संख्याएँ हैं जिनके तुरंत बाद एक विषम संख्या है /

(A) 4 से अधिक

(B) 3

(C) 1

(D) 2

(A) 4 से अधिक

(83) श्रृंखला का चौथा पद क्या होगा जिसका n  वा पद 3n+2 हो ?

(A) 3

(B) 14/5

(C) 12/5

(D) 13/5

14/5

84. भारत छोड़ो आंदोलन में  भागीदारी करने वाली महिला नेता  कनकलता बरुआ _______ से है ?

(A) बंगाल

(B) बिहार

(C) ओडिशा

(D) असम

(D) असम

85. एक कक्षा में 41 छात्र है इनमे से प्रत्येक छात्र फूटबाल, बैडमिंटन और हॉकी , इन् तीनो खेलो में से कम से कम एक खेल खेलता है । केवल फूटबाल वाले छात्रों की संख्या 12 है , केवल फूटबाल और हॉकी वालो की संख्या 14 है और केवल बैडमिंटन और हॉकी वालो की संख्या 10 है । बैडमिंटन खेलने वालो  संख्या सभी 3 गेम के लिए समान है , तो ऐसे कितने छात्र है जो सभी तीनो गेम खेलते है ?

(A) 10

(B) 4

(C) 1

(D) 2

86.एस डी आर ए ऍम  का मतलब है ?

(A)  STANDBY DYNAMIC RANDOM ACCESS MEMORY

(B)  SYSTEMATIC DYNAMIC RANDOM ACCESS MEMORY

(C)  STATIC DYNAMIC RANDOM ACCESS MEMORY

(D)  SYNCHRONISE DYNAMIC RANDOM ACCESS MEMORY

(D)  SYNCHRONISE DYNAMIC RANDOM ACCESS MEMORY

87.CRPC की  किस धारा के तहत , एक व्यक्ति जो वर्रांट के निष्पादन से बच रहा है , उसे भगोड़ा घोसित किया जा सकता है ?

(A) 81

(B) 82

(C) 83

(D) 84

84

88.। भारत सरकार द्वारा  अमृता देवी पुरूस्कार _________ हेतु स्तापित किया गया ?

(A) ऊर्जा संरक्षण

(B) जल संरक्षण

(C) वन्य जीव  संरक्षण

(D) झील संरक्षण

(C) वन्य जीव  संरक्षण

89.। एक उत्तल दर्पण की फोकल लम्बाई जिसकी वर्कता त्रिज्या 32 cm है ?

(A) 16

(B) 30

(C) 64

(D) 32

16

90.____________________ एक विस्तारण कार्ड है जो दो कम्पूटरो को सामान्य फ़ोन लाइन्स  पर सम्प्रेषण करने के लिए अनुमति देता है ?

(A)वीडियो कार्ड

(B)P C CARD

(C)नेटवर्क इंटरफ़ेस CARD

(D)मॉडेम

Modem

 

English Language

91. Fill up the blank in the following sentence using the noun forms of word given in bracket

The accused had nothing to say in his own _________(defend).

(A) defendable (C) defend

(B) defensive  (D) defence

defence

92. In the following question, there is a statement followed by three starters which are denoted a, b and c. Each starter is a group of the by first few words of a sentence which, on proper completion, is supposed to convey the same meaning as the original statement. Find out which starters) can form grammatically correct sentence(s) to convey the same meaning as the original statement.

Neither of her sisters is as beautiful as she i

a. Either has sisters…

b. Both her sisters –

c. She is more

(A) Only a   (C) Only b

(B) Only c  (D) None of these

93.Fill in the blank with appropriate modal from the alternatives given below them

It ___________rain tonight

(A) Shall

(B)May

(C) can

(D)could

May




94. Choose the right meaning of the idiomatic expressions from the alternatives given below it.

Have an axe to grind

(A) Having great problems

(B) in a difficult position

(C) Having private reasons for being involved  in something

(D) Deliberately avoid something/someone

(C) Having private reasons for being involved  in something

95. choose the right synonym of the given word.

AUDACIOUS

(A)daring   (C) astound

(B) babble  (D) fragile

Daring

96.विशेषणों के आगे ‘ओ’ जोड़ने से समुदायवाचक विशेषण बनते हैं।

(A) पूर्णांकबोधक

(B) क्रमवाचक

(C) अपूर्णाकबोधक

(D) इनमें से कोई नहीं

इनमें से कोई नहीं ( समुद्याकवचक विशेषण )

97.संख्यावाचक विशेषण के कितने भेद होते हैं ?

(A) तीन

(B) चार

(C) दो

(D) इनमें से कोई नहीं

चार 

98. ‘इच्छा’ का पर्यायवाची शब्द

(A)अभिलाषा

(B) वसन

(C) निराला

(D) इनमें से कोई नहीं

(A)अभिलाषा

99.शब्दा रूप बदल जाता है, उसे शब्द कहते हैं।

(A) विकारी

(B) रूढ़

(C) अविकारी

(D) इनमें से कोई नहीं

विकारी

100.’देशभक्ति’ _______ तत्पुरुष समास का उदहारण है ?

(A) संप्रदान

(B) अपादान

(C) करण

(D) इनमें से कोई नहीं

इनमें से कोई नहीं(देशभक्ति‘ में ‘तत्पुरुष‘ समास है)

 

Telegram link

1 thought on “HSSC CONSTABLE PAPER ANSWER KEY HARYANA POLICE”

Comments are closed.

error: सभी subject के पीडीएफ नोट्स फ्री। डाउनलोड करे टेलीग्राम पर @study_karlo सर्च करे