चिरायु योजना हरियाणा कैसे ले फायदा रजिस्ट्रेशन करे हॉस्पिटल लिस्ट ?

चिरायु योजना हरियाणा कैसे ले फायदा और कैसे रजिस्ट्रेशन करे और कौनसे हॉस्पिटल इस योजना में शामिल है  लिस्ट देखे  और क्या है गोल्डन कार्ड ?

चिरायु योजना हरियाणा

क्या है चिरायु योजना और चिरायु गोल्डन  कार्ड ?

चिरायु योजना हरियाणा सरकार द्वारा केंद्र की आयुष्मान भारत योजना को देखते हुए उसकी तर्ज पर हरियाणा वासियो के लिए चलायी गयी है जिसमे हरियाणा सरकार उन प्रदेशवासियो को मुफ्त इलाज की सुविधा देगी जिनकी सालाना इनकम 1 लाख  80 हज़ार से कम है ।

चिरायु कार्ड से हरियाणा में सरकारी आंकड़े के हिसाब से 44 लाख परिवार इस योजना का हिस्सा बन चुके है जो 5 लाख तक रूपए तक के इलाज फ्री करवा सकेंगे इस चिरायु गोल्डन कार्ड और इस चिरायु योजना के माध्यम से ।

chirayu yojana haryana

कहा कहा बनेगे चिरायु कार्ड और कहा बनवाये चिरायु कार्ड ?

चिरायु कार्ड बनवाने के लिए आप अपने नजदीकी CSC सेण्टर से आवेदन कर सकते है और आप इस योजना में जुड़ सकते है और इस महंगाई में 5 लाख तक के मुफ्त इलाज करवा सकते है

चिरायु गोल्डन  कार्ड कौनसे हॉस्पिटल में चलेगा और कहा कहा चलेगा ?

चिरायु कार्ड हरियाणा में 715 हॉस्पिटल में अभी आप चला सकते है जिनमे निजी (private ) और सरकारी हॉस्पिटल दोनों शामिल है जिनमे 539 निजी यानि प्राइवेट और 176 सरकारी हॉस्पिटल शामिल है सभी हॉस्पिटल की लिस्ट निचे दे दी जाएगी आप वह से अपने नजदीकी हॉस्पिटल चेक कर सकते है ।

क्या क्या डॉक्यूमेंट और कागज़ चाहिए चिरायु कार्ड के लिए ?

  1. निवास प्रमाण पत्र यानि हरियाणा रेजिडेंट पत्र
  2. जाति प्रमाण पत्र
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. आधार कार्ड
  5. बैंक पासबुक
  6. पासपोर्ट साइज फोटो
  7. आवेदक का मोबाइल नंबर
  8. ईमेल id ( अगर  है तो)
योजना का नामHaryana Chirayu Yojana 2023
योजना की शुरूआत किसने कीहरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर
लाभार्थीहरियाणा के गरीब वर्गीय परिवार
उद्देश्यहरियाणा के ऐसे परिवार जिनके पास इलाज कराने के भी पैसे नही है। ऐसे नागरिकों की मदद करना।
राज्यहरियाणा
सहाय₹5 लाख तक मुफ्त में इलाज होगा।
Application ModeOnline Or offline

चिरायु योजना हरियाणा के लाभ और विशेषताएं

  • इस योजना की शुरुआत हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने की है।
  • जिन परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है। ऐसे हरियाणा के सभी परिवार को इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • इस योजना का लाभ लेना है, तो आवेदक को गोल्डन हेल्थ कार्ड बनवाना होगा।
  • इस योजना की मदद से नागरिक मुफ्त में ही हरियाणा की किसी भी अस्पताल में मुफ्त में इलाज करवा सकते है।
  • इस योजना के तहत। लोगो की 1500 तरह की बीमारियों का इलाज मुफ्त में किया जाएगा।
  • इस Chirayu Yojana Haryana की सहायता से लाभार्थी अपना इलाज समय पर करवा सकेंगे।
  • इस योजना का लाभ हरियाणा की 50% जनता को होगा।

 

हॉस्पिटल की लिस्ट जो चिरायु गोल्डन कार्ड में शामिल होंगे – देखे 

आने वाली सभी अपडेट और योजना के लिए जुड़े –  क्लिक करे 

whatsapp अपडेट पाने के लिए  whastsapp जुड़े 

 

error: सभी subject के पीडीएफ नोट्स फ्री। डाउनलोड करे टेलीग्राम पर @study_karlo सर्च करे