हरियाणा सरकार की प्रमुख सरकारी योजनाए Haryana Govt schemes 2021

हरियाणा सरकार की तरफ से दी गयी प्रमुख योजनाए और उनके विभाग की जानकारी विस्तृत दी गयी है अगर आप हरियाणा से है तो ये योजनाए जाने और इनका लाभ उठाये अगर आप योग्य है हरियाणा सरकार की  प्रमुख सरकारी योजनाए दी गयी सभी योजनाए हिंदी में आपके सामने है

 

ये योजनाए आपके लिए जरूरी है और अगर आप किसी पेपर की तैयारी कर रहे है तो बहुत जरूरी

 

टेबल ऑफ़ कंटेंट 

रियाणा की प्रमुख योजनाए 2021

हरियाणा की प्रमुख योजनाए 2020

Haryana common scheme 

बागवानी योजना पोर्टल 

Rural Development Haryana

 

haryana govt scheme

हरियाणा की प्रमुख योजनाए 2021

मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना 1 जनवरी 2021प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की तर्ज पर हरियाणा में फल, सब्जिया, मसाले वाली फसलों को कवर करने के लिए योजना शुरू हुई
रोजगार सर्जन सब्सिडी योजना 1 जनवरी 2021रोजगार से सम्बंधित ( कुशल और अर्ध कुशल व्यक्ति के लिए )
माइक्रो इरीगेशन योजना ( फव्वारा योजना )1 जनवरी 2021पानी की बचत और फसलों की पैदावार बढ़ने को लेकर
हिफाजत अभियान 25 फरवरी 2021यौन अपराध के प्रति जागरूकता फैलाना ( हरियाणा पुलिस और हरियाणा राज्य बाल अधिकार सरक्षण विभाग ने चलाया )
हर खेत स्वस्थ योजना वर्ष 2021-2022 के बजट मेंमृदा स्वस्थ्य और  मृदा गुणवत्ता के लिए
हरी हर योजना 8 मार्च 2021अनाथ बच्चो को आशय और सरक्षण प्रधान करने के लिए
मुख्यमंत्री अन्तोदय परिवार उत्थान योजना 1 अप्रैल 2021एक लाख BPL परिवारों को समाज से जोडना
हरियाणा covid आपातकालीन ऋण योजना 22 अप्रैल 2021उद्योगपतियों को ऋण देने के लिए ( कोष से 500 करोड़ तक )
हरित करनाल अभियान 30 जुलाई 20211 लाख से अधिक पौधे लगाना ( करनाल के रायपुर रोदन गांव में )
हर  हीत  योजना 2 अगस्त 2021युवाओ को रोजगार उपलब्ध कराना
सुरक्षा बंधन योजना 16 अगस्त 2021 corona टीकाकरण ट्रक ड्राइवर का अनिल विज द्वारा योजना शुरू हुई
समर्पण अभियान 17 सितम्बर 2021जनता में निस्वार्थ भावना को जगाने के लिए

मनोहर ज्योति योजना — 2017 ( सोलर ऊर्जा यन्त्र पर सब्सिडी दे )

 

हरियाणा की प्रमुख योजनाए 2020

 

मुख्यमंत्री भेड़/ बकरी पालन उत्थान योजना23 फरवरी 2020राज्य में ऊन, मॉस और दूध के उत्त्पादन  को बढ़ावा देने के लिए
मेरा पानी – मेरी विरासत योजना 6 मई 2020कम पानी वाली फसलों को प्रोत्साहन –7000 प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि
हर सर हेलमेट योजना 11 जुलाई 2020हेलमेट वितरण सबंधित – karnal से योजना शुरू हुई
म्हारा हरियाणा हरा भरा हरियाणा अभियान 3 अगस्त 2020 ( रक्षाबंधन )लक्ष्य :- 5 लाख पौधे लगाने का

सेल्फी विथ ट्री भी यही योजना है

मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना 5 अगस्त 2020बच्चो, गर्भवती  महिलाओ और स्तनपान कराने वाली महिलाओ के पोषण में सुधार के लिए — 6 हफ्ते 200 ml दूध दिया जायेगा ( सप्ताह में 6 दिन )
महिला और किशोरी सम्मान योजना 5 अगस्त 202022 लाख BPL महिलाओ को निशुल्क सेनेटरी पैड और नेपकिन ( प्रति माह एक सेनेटरी पैड)
हरित हरियाली अभियान सितम्बर 2020उच्च शिक्षित छात्रों को जोड़कर 25 लाख पौधे लगाना
सांसद मोबाइल ऑफिस 31 दिसंबर 2020जनता को अटल सेवा उपलब्ध करने के लिए ( करनाल से  संजय भाटिया द्वारा)
हर घर लक्ष्मी दिसंबर ( दीपावली  पर )हरियाणा पुलिस ने बेटिओ की सुरक्षा के लिए
परिवार पहचान पत्र योजना 24 दिसम्बर 2020किसी व्यक्ति से उसके परिवार की पहचान के लिए और उससे जुडी योजनाओ के लिए जरूरी कार्ड

 

Haryana common scheme 

  • Old Age Samman Allowance
  • Widow Pension Scheme
  • Disability Pension Scheme
  • Financial Assistance to Destitute Children Scheme(FADC)
  • Financial Assistance to Non School Going Disabled Children(less than 18 Years)
  • Allowance to Dwarfs
  • Allowance to Eunuchs
  • Rajiv Gandhi Pariwar Bima Yojna
  • Post-Matric Scholarship
  • Merit Cum Means
  • Pre-Matric Scholarship

बागवानी योजना पोर्टल 

बागवानी अनुदान

एकीकृत बागवानी विकास मिशन – Mission for Integrated Development of Horticulture (MIDH) (19 जिलों में)
एकीकृत बागवानी विकास योजना – Integrated Horticulture Development Scheme
संरक्षित सरंचना पोर्टल – Protected Structure पोर्टल (3 जिलों में – रेवाड़ी, फरीदाबाद, कैथल)
प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना – Pradhan Mantri Krishi Sinchayee Yojana
(31.03.2021 तक सभी जिलों के लिए)

फसल पंजीकरण, भावांतर, बीमा, प्रशिक्षण

मेरी फसल मेरा ब्योरा – Meri Fasal Mera Byora (MFMB)
भावांतर भरपाई योजना – Bhavantar Bharpayee Yojana (BBY)
मुख्यामंत्री बागवानी बीमा योजना – Mukhya Mantri Bagwani Bima Yojana (MBBY)
बागवानी प्रशिक्षण एवं भ्रमण – Horticulture Training & Travel (HTT)

एफ पी ओ निर्माण, अनुदान, संवर्धन

लघु कृषक कृषि-व्यापार संघ हरियाणा – Small Farmer Agri-Business Consortium Haryana (SFACH)
किसान उत्पादक संगठन निर्माण – Farmer Producer Organisation Formation (FPO)
पैक हाउस – सप्लाई चैन फसल समूह विकास कार्यक्रम – Crop Cluster Development Programme (CCDP)

Rural Development Haryana

  • Aadarsh Gram Yojana (AGY) :- SAGY, VAGY & SPAGY
  • Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Scheme (MGNREGS)
  • Indira Awaas Yojana (IAY) now revamped as Pradhan Mantri Awas Yojna – Gramin (PMAY-G)
  • Backward Regions Grant Fund (BRGF)
  • Members of Parliament Local Area Development Schemes (MPLADS)
  • NRLM/Aajeevika
  • Pardhan Mantri Karishi Sinchayi Yojna(PMKSY –erstwhile IWMP)
  • Shyama Prasad Mukherji Rurban Mission (SPMRM)

ये सभी हरियाणा की योजनाए है इनसे related  Official लिंक पर जा कर आप योजनए देख सकते है ।

Telegram link

error: सभी subject के पीडीएफ नोट्स फ्री। डाउनलोड करे टेलीग्राम पर @study_karlo सर्च करे