Haryana Current Affairs march 2023 Free pdf Download

Haryana Current Affairs march 2023 free pdf in Hindi cover topics g-20 summit, world boxing championship, haryana budget 2023-24, haryana Govt Scheme के साथ कुछ अन्य टॉपिक भी निचे देखे और पीडीऍफ़ भी DOWNLOAD  कर ले

 

check February Current Affairs – Click here

Haryana Current Affairs March 2023

by Studykarlo.com

G-20 Summit

The 1st G20 Anti-Corruption Working Group Meeting हुई – गुरूग्राम ( 1 से 4 मार्च तक )

#G20 एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की पहली 3 दिवसीय बैठक गुरुग्राम में संपन्न हुई। इसमें #G20 के सभी सदस्य देशों, 10 आमंत्रित देशों व 9 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के 90 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने भाग लिया

G20 की दूसरी कृषि प्रतिनिधि बैठक

बगीचों के शहर चंडीगढ़ में यह बैठक 29  से 31 मार्च 2023 तक में आयोजित होने जा रही

तीन दिवसीय बैठक में समूह देशों के सैकड़ों प्रतिनिधि कृषि उत्पादन बढ़ाने, सतत कृषि, पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव, नवाचार, अत्याधुनिक तकनीक, नैनो उर्वरक के उपयोग आदि पर करेंगे चर्चा

 

Women Singles at Senior Nationals Badminton:- अनुपमा उपाध्यय ( पूर्व no.1 वर्ल्ड जूनियर प्लेयर ) ने सीनियर्स नेशनल में गोल्ड हासिल किया जिनका जनम उत्तराखंड में हुआ

राज्य स्तरीय पशु मेला :- राज्य स्तरीय पशु मेला हरियाणा के चरखी दादरी में 11 से 13 मार्च के बीच आयोजित किया गया

हरियाणा कृषि विकास मेला  :–  से 12 march को हिसार जिले में आयोजित किया गया जिसका लक्ष्य किसानो को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाया जायेगा  

हरियाणा कृषि विकास मेला 2023 में तीनों दिन ट्रैक्टर, बैट्री चालित पावर विडर मशीन, सुपर सीडर और बहुत कुछ जीतने का मौक़ा दिया  गया  

हरियाणा सरकार किसानों व पशुपालकों को प्रोत्साहित करने और नवीनतम तकनीकों से अवगत कराने के लिए आयोजित किया गया

हरियाणा राज्य :- प्रति व्यक्ति आय और जीएसटी संग्रह के मामले में राज्य भारत में प्रथम स्थान पर है।और हरियाणा भारत में आईटी और सॉफ्टवेयर में दूसरे स्थान पर है

8 मार्च, 2023 को ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस :-

  1. सुष्मा स्वराज अवार्ड
  2.  5 लाख रूपए
  3. प्रशस्ति पत्र

‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को करनाल में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में पुस्तक ” सफलता  का सफरनामा ” का विमोचन मनोहर लाल ने किया ।

लिंगानुपात में सुधार पर जिलों को मिला इनाम 

  • फतेहबाद – 5 लाख रूपए
  • अम्बाला  – 3 लाख रूपए
  • जींद – 2 लाख रूपए

पोषण में सुधार पर जिलों को मिला इनाम 

  • फरीदाबाद  -2 लाख रूपए
  • नारनौल – 1 लाख रूपए
  • अम्बाला – 50 हज़ार रूपए

उद्घाटन और जीर्णोद्वार 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बल्लभगढ़ (फरीदाबाद) में उपमंडल स्तरीय लघु सचिवालय एवं सुषमा स्वराज राजकीय कन्या महाविद्यालय का उद्घाटन किया। इसके अलावा शहर के 300 साल पुराने ऐतिहासिक स्मारक ‘रानी की छतरी‘ का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य का भी उद्घाटन किया

महानगर विकास प्राधिकरण

महानगर विकास प्राधिकरण में सोनीपत बना चौथा  जिला

( फरीदाबाद , गुरुग्राम और फिर पंचकूला के बाद अब सोनीपत बना चौथा महानगर विकास प्राधिकरण

वृद्धावस्था सम्मान भत्ता :

हरियाणा सरकार ने वृद्धावस्था सम्मान भत्ते की राशि को 2500 से बढ़ा कर 2750 रूपए किया है और साथ ही इस योजना के तहत आने वाली अधिकतम आय की शर्त को भी ₹2 लाख से बढ़ाकर ₹3 लाख करने का कार्य किया है।

हरियाणा बजट 2023-24

सफाई कर्मचारियों को मिल रहा विशेष उचित सम्मान :- राष्ट्रीय स्तर पर आने वाली 50 नगर पालिकाओं के कर्मचारियों को 1000 रूपए अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी ।

ढैंचा की खेती पर ₹720 प्रति एकड़ (80% लागत मूल्य) का वहन करेगी हरियाणा सरकार

मनरेगा मानदेय  :- मनरेगा मजदूरों के प्रतिदिन मानदेय में इजाफा पहले मजदूरी 341 रूपए थी लेकिन अब बढ़ोतरी के साथ 357 प्रतिदिन कर दी गयी है

ICJS (आईसीजेएस) – इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम  परियोजना   

हरियाणा पुलिस ने आधुनिक पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य करते हुए केंद्र सरकार की बहुप्रतीक्षित परियोजना इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (आईसीजेएस) को सफलतापूर्वक लागू किया है।

किस बीमारी के लिए हरियाणा में प्रत्येक जिले में मोबाइल यूनिट की व्यवस्था की जाए, जो घर-घर जाकर डायग्नोसिस टेस्ट करेगी। – टीबी (Tubor Clausis)

हरियाणा राज्य लिंगानुपात :

राज्य का लिंगानुपात 871 से बढ़कर 923 हो गया!

फतेहाबाद जिले ने 950 के एसआरबी के साथ राज्य का नेतृत्व किया और मुख्यमंत्री खट्टर का गृह जिला करनाल (903) राज्य में 17वें स्थान पर खिसक गया। जींद 942 SRB एसआरबी के साथ दूसरे स्थान पर रहा, उसके बाद पंचकुला (938), नूंह (936), अंबाला और रोहतक (934), चरखी दादरी (933), सिरसा (929), गुरुग्राम (925), पानीपत (924), यमुनानगर (923) रहे। ) ), पलवल (922), कैथल (921), भिवानी (912), और महेंद्रगढ़ (907)।

ये डाटा लगातार अपडेट हो रहा है और हरियाणा में लिंगानुपात में गत वर्ष काफी सुधार हुआ है

पशु चिकित्सा पॉलीक्लिनिक – राज्य में 6 और नए पशु चिकित्सा पॉलीक्लिनिक स्थापित किये जायेगे अभी हरियाणा में 7 पशु चिकित्सा पॉलीक्लिनिक है जो कुल अब 13 हो जायेगे 

सरपंच और पंच : अप्रैल से हरियाणा के सरपंचों का मानदेय ₹3000 से बढ़ाकर ₹5000 तथा पंचों का मानदेय ₹1000 से बढ़ाकर ₹1600 होगा।

5 वा पोषण पखवाड़ा :-2o मार्च से 3 अप्रैल तक मनाया जायेगा

लक्ष्य :-

  • सभी जिलों में स्वस्थ्य बालक स्पर्धा का आयोजन
  • मोटे अनाज का प्रचार-प्रसार
  • सक्षम आंगनवाड़ी के बारे में लोगो को जागरूक करना

दीन दयाल उपाध्याय (दयालु) योजना :

दीन दयाल उपाध्याय (दयालु) योजना के तहत 1.80 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवार के सदस्य की मृत्यु या दिव्यांग होने पर सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी आर्थिक सहायता

International Day Of Happiness ( अंतरराष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस ) :- 20 March

अमृत सरोवर योजना :-

₹16.36 करोड़ से अधिक की लागत से विकसित किए गए 998 तालाब

Image

Image

Haryana In BPM (Business Process management)

गुड़गांव, हरियाणा, दुनिया की बीपीएम (बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट) राजधानी है, जो वैश्विक कार्यबल का 5% हिस्सा है

विश्व मुक्क़ेबाज़ी चैंपियनशिप :- विश्व चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाजों ने 48, 50, 75 और 81 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किए।

  • नीतू घनघास ने 45-48 किग्रा भारवर्ग
  • निकहत जरीन ने 50 किग्रा भारवर्ग
  • लवलीना बोरगोहेन ने 75 किलोग्राम वर्ग
  • स्वीटी बूरा ने 81 किलोग्राम वर्ग
world boxing champiuonshi 2023 medal tally haryana
world boxing चैंपियनशिप 023 medal tally haryana

 

नीतू घणघस और स्वीटी बूरा का सम्बन्ध हरियाणा से है जिनमे नीतू भिवानी और स्वीटी हिसार के ग्रामीण रूरल से सम्बन्ध रखती है

निखत जरीन – Nizamabad city of Andhra Pradesh (now Telangana).

लवलीना बोरगोहेन – असम से है

विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप विजेता स्वीटी बूरा तथा नीतू घनघस को आज चंडीगढ़ में सम्मानित किया और उन्हें हरियाणा उत्कृष्ट खिलाड़ी सेवा नियम के अंतर्गत ग्रुप B की नौकरी का ऑफर लेटर₹40 लाख की राशि पुरस्कार स्वरूप भेंट किए

‘आयुर्वेद पर्व-2023’ : चंडीगढ़ स्थित श्री धन्वंतरि आयुर्वेदिक कॉलेज व अस्पताल में आयोजित मार्च 27 को

इस पर्व दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार आयुर्वेद की प्राचीनतम चिकित्सा प्रणाली के प्रोत्साहन के लिए लगातार कार्य कर रही है। इसी कड़ी में कुरुक्षेत्र में 100 एकड़ भूमि पर श्री कृष्णा आयुष विश्वविद्यालय भी बनाया जा रहा है।

हरियाणा में रेलवे – हरियाणा में रेलवे ने राज्य में 100% रेलवे विद्युतीकरण का कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण किया जिससे अब 100 %  विद्युत् से चलेगी

Crime and Criminal Tracking & Network System (CCTNS) में अव्वल हरियाणा

100 % अंक प्राप्ति के साथ हरियाणा में देश भर प्रगति रैंकिंग के विभिन्न मापदंडो  में प्रथम स्थान हासिल किया

March Important Days

March Important Days की जानकारी प्रदान की हैं जिसकी मदद से आप मार्च महीने में कब-कौन सा दिन है और क्यों मनाया जाता है इत्यादि की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

तिथिमहत्वपूर्ण दिन
1 मार्चशून्य भेदभाव दिवस
विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस
3 मार्चविश्व वन्यजीव दिवस
4 मार्च राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस
8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
10 मार्च सीआईएसएफ स्थापना दिवस
12 मार्च दांडी कूच दिवस
13 मार्च धूम्रपान निषेध दिवस
15 मार्च विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस
16 मार्च राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस
18 मार्च आयुध निर्माणी दिवस
20 मार्च अंतर्राष्ट्रीय हैप्पीनेस डे
विश्व गौरेया दिवस
21 मार्च विश्व वानिकी दिवस
विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस
विश्व कविता दिवस
22 मार्च विश्व जल दिवस
23 मार्च विश्व मौसम विज्ञान दिवस
शहीदी दिवस
24 मार्च विश्व तपेदिक दिवस
26 मार्च बांग्लादेश का राष्ट्रीय दिवस
27 मार्च विश्व रंगमंच दिवस

 

error: सभी subject के पीडीएफ नोट्स फ्री। डाउनलोड करे टेलीग्राम पर @study_karlo सर्च करे