Haryana Current Affairs February 2022 monthly pdf free Download Hssc

Haryana Current Affairs February 2022 monthly pdf free download monthly pdf feb hssc current Affairs haryana current gk magazine current Affairs download 2022 online Download hssc haryana feb

Haryana Current Affairs 2022 February monthly pdf

pdf download link नीचे  है

January Current 2022 Current Affairs – Click here

December 2021 Current Affairs – Click here

 



विश्व आर्द्रभूमि दिवस का राष्ट्रीय स्तर का समारोह किया गया – हरियाणा के सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान में

हैरिटेज पार्क परियोजना – करनाल जिले का सौंदर्यकरण किया जायेगा हैरिटेज पार्क परियोजना से

खरीफ 2022 सीजन के नुक्सान भरपाई के लिए हरियाणा सरकार ने किसानो के लिए स्वीकृत 561.11 करोड़ की राशि

शाहबाद शुगर मिल में लगेगा नया एथेनॉल प्लांट (8.92 करोड़ रूपए की राशि मंजूर हुई )

राजस्व और आपदा विभाग में 20 अधिनियम  को किया गया निरस्त , जो अब उपयोग में नहीं है ।

MMPSY ( मुख़्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना )  में केंद्र सरकार की कितनो योजनाओ को जोड़ा गया – 5

अब संस्कृत आचार्य को M.A और शिक्षा शास्त्री को B.A के समान माना जायेगा ( प्रस्ताव मंजूर )

फरवरी माह तक हरियाणा में 4 करोड़ के पार हुआ कोविड टीकाकरण अभियान

आकांक्षी जिला रूपांतरण कार्यक्रम के तहत रूपांतरण के लिए चुना गया जिला – नूह

आकांक्षी जिला रूपांतरण कार्यक्रम
आकांक्षी जिला रूपांतरण कार्यक्रम

नूह के पाठखोरी गांव में बाँध परियोजना हुई चालू ।

मेवात कैनाल के लिए लाया जायेगा यमुना नदी से 200 क्यूसेक पानी ।

 

देश का पहला ग्रीन एनर्जी प्लांट – हरियाणा में बनेगा ।

600 क्विंटल पराली से होगा 48 हज़ार यूनिट बिजली उत्पादन ।

5 एकड़ जगह में बना ये प्लांट — रेवाड़ी के बिसोह गांव में 

Haryana Current Affairs
Haryana Current Affairs

2022 में किसानो को MSP  पर सीधा किसानो के खाते में भेजे – 117 करोड़

उत्तर भारत में आंगनवाड़ी वर्कर का सबसे अधिक मानदेय हरियाणा में

वर्कर के लिए – 12661 रूपए 

मिनी वर्कर के लिए – 11401 रूपए 

सेवानिवृति पर आंगनवाड़ी वर्कर को मिलने वाली राशि

वर्कर / मिनी वर्कर – 1,00,00 रूपए

हेल्पर – 50000 रूपए



मुख़्यमंत्री विवाह शगुन योजना – 

हरियाणा सरकार मुख़्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत

अनुसूचित जाति / विमुक्त जाति / टपरीवास  के लिए – 71000

विधवा / निराश्रित और अनाथ लड़कियों के लिए – 51000

दिव्यांगजन विवाह पर – 51000

पति / पत्नी में से एक के दिव्यांग होने पर – 31000

स्पोर्ट्स खिलाडी जिनकी आय 1,80,000 से कम है उनको – 31000  राशि दी जाएगी

इस योजना का लाभ ले – saralharyana.gov.in ( सरकारी ऑफिसियल वेबसाइट )

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना(PM-JAY) के तहत कुल 246 में हरियाणा के 96 अस्पताल  शामिल

सोलर पंप

हरियाणा के किसानो को सोलर पंप पर सब्सिडी दी जा रही है – 75% ( जिसमे राज्य सरकार 45% और केंद्र सरकार 30% सब्सिडी प्रदान करेगी )

वर्ष 2022- 2023 में सोलर पंप लगाने का लक्ष्य रखा  – 50 हज़ार सोलर पंप



महिला हॉकी लीग

महिला हॉकी लीग में हरियाणा की 8 महिला खिलाडी चुनी गयी जिनमे कप्तानी सिरसा की सविता पुनिया को दी गयी है ।

8 महिला खिलाडी जिनका चयन हुआ

  1. सविता पुनिया – sirsa
  2. नवजोत कौर – kurukshetra
  3. नवनीत कौर  – kurukshetra
  4. शर्मीला – Hisar
  5. उदिता  – Hisar
  6. मोनिका मालिक – sonipat
  7. निशा वारसी – sonipat
  8. नेहा गोयल – sonipat

डैन कोलोव-निकोला पेट्रोव अंतरराष्ट्रीय कुश्ती टूर्नामेंट 2022 :

8 पहलवानो विजेता में से 7 पहलवान हरियाणा से थे



आपकी बेटी हमारी बेटी योजना  :

  • हरियाणा सरकार बेटी के नाम पर करती है LIC में राशि जमा
  • Sc/Bpl परिवार को पहली बेटी पर 21000 रूपए प्रदान की जाएगी
  • अन्य वर्गों को दूसरी और तीसरी बेटी पर 21,000 रूपए प्रदान की जाएगी
  • बेटी के 18 वर्ष होने पर ब्याज समेत राशि प्रदान की जाएगी

पदमा कार्यक्रम :- padma  (Programme to Accelerate Development For MSME Advancement ) फुलफॉर्म जरूर याद करे 

  • पदमा कार्यक्रम  msme से सम्बंधित है ।
  • योजना से 25000 करोड़ रूपए का निवेश का अनुमान

पदमा कार्यक्रम का उद्देश्य :

  • प्रत्येक ब्लॉक के  गतिशील, आत्मनिर्भर और संपन्न औद्योगिक ढांचा तैयार  करना ।
  • स्थानियो लोगो को अन्तोदय परिवार को रोजगार के अवसर देना ।

India skill 2021 competition  :

हरियाणा की टीम को तीन स्वर्ण पदक, चार रजत पदक और एक कांस्य पदक और तीन उत्कृष्टता पदक मिले।

हरियाणा के सोनू लाठर ने ऑटो बॉडी रिपेयर में, अनुराज ने आरएंडएसी में और मनीष कुमार ने वेल्डिंग कैटेगरी में गोल्ड मेडल हासिल किया।

अंतर्राष्ट्रीय सिंथेटिक  हॉकी मैदान :

कैथल में बनेगा अंतर्राष्ट्रीय सिंथेटिक हॉकी मैदान



यासर डोगू रैंकिंग सीरीज कुश्ती टूर्नामेंट

4 पदकों के साथ समाप्त यासर डोगू रैंकिंग सीरीज कुश्ती टूर्नामेंट  में भारतीय पहलवानों द्वारा सराहनीय प्रदर्शन

फ्रीस्टाइल-
रवि दहिया, गोल्ड (61किग्रा
दीपक पुनिया, कांस्य (92kg )
अम्म, कांस्य (57 किग्रा)

ग्रीको रोमन-
ज्ञानेंद्र, कांस्य (60 किग्रा)

भिवानी जिले में पशुधन की प्रदर्शनी हुई  – 38 वी

 

Pdf  Download  : Click here

टेलीग्राम जुड़े – study_karlo

अच्छी लगे तो शेयर जरूर करे ।।।।


error: सभी subject के पीडीएफ नोट्स फ्री। डाउनलोड करे टेलीग्राम पर @study_karlo सर्च करे