Haryana Current Affairs December 2021 monthly pdf in hindi Download

Haryana Current Affairs December 2021  हरियाणा करंट अफेयर आने वाले HSSC के एग्जाम के लिए जरूरी — दिसंबर माह Haryana current affair पीडीऍफ़ और वीडियो के सहित बनाया गया है with pdf and video to learn easy– सिर्फ official डाटा के साथ

 

जरूर देखे

Haryana current Affair November monthly pdf free Download

Haryana monthly current Affair october 2021

 

Haryana Current Affair December monthly pdf in Hindi Free Download

Join telegram for pdf–Studykarlo

 

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस 3 दिसंबर

हरियाणा सरकार ने की घोषणा

Haryana Current Affairs

 

हरियाणा का शीतकालीन सत्र 17 से 19 दिसंबर तक

कुरुक्षेत्र जिले के रणबीर सिंह को केमिकल फ्री फार्मिंग के लिए उनके 16 लिम्का बुक ऑफ़ अवार्ड्स दर्ज है

हरियाणासरकार ने पिछड़ा वर्ग श्रेणियों के लिए सरकारी सेवाओं में नौकरी तथा शिक्षण संस्थानों में दाखिले में आरक्षण का लाभ प्राप्त करने के सम्बंध में आरक्षण अधिनियम 2016 में संशोधन करते हुए पिछड़े वर्गों से नवोन्नत व्यक्तियों के निष्कासन के लिए नए मानदंड अधिसूचित किए हैं।
8 दिसंबर तमिलनाडु में CDS रावत और उनके साथियो की दुर्घटना में शहीदी प्राप्त हुई
जरूर जाने  CDS रावत के बारे में
डिजिटल लाइब्रेरी  करनाल के राम नगर और बूढ़ा खेड़ा में बनाई जाएगी डिजिटल लाइब्रेरी –71.23 लाख की लागत से
153 करोड़ की लागत से  करनाल में तैयार हुआ इंटीग्रेटेड कमांड एंड कण्ट्रोल सेंटर 
Haryana Current Affairs 2021

साहित्य भारती सम्मान से नवाजा गया — घमंडी लाल अग्रवाल 

उत्तर प्रदेश के हिंदी संसथान ने हरियाणा के घमंडी लाल अग्रवाल को साहित्य भारती पुरस्कार से सम्मानित किया

घमंडी लाल अग्रवाल का मूल स्थान – पलड़ा गांव, रेवाड़ी 

Haryana Current Affairs 2021 के लिए जरूरी शेयर करे अच्छा लगे तो 

हरियाणा के 35 वे मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ( 1986 बैच  IAS)

पहला सचिव : सवरूप कृष्ण ( 1 नवंबर 1966 से 28 मार्च 1972)

34 वा मुख्य सचिव विजय वर्धन



The better india ने हरियाणा के किस व्यक्तित्व को   ‘Book of hope‘ में  प्रकाशित किया ।

हरियाणा पुलिस की Anti human ट्रैफिक यूनिट के ASI राजेश कुमार को उनके प्रयासों को सरहाते हुए  ‘Book of hope’ में  प्रकाशित किया

नेपाल सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा सम्मान से सम्मानित किया :- कमल सिंह यादव

कमल सिंह यादव रेवाड़ी जिले में वन विभाग में अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे है ।

My ward my responsibility” award की शुरुवात किस जिले ने की — यमुनानगर नगर निगम ने स्वछता को बढ़ावा देने के लिए ये पुरस्कार की शुरुवात  की

रेवाड़ी पुष्प अभियान का शुभआरम्भ  किया — फ्लावर मैन डॉ रामजी जयमल ने 

Before i die फिल्म भी फ्लावर मैन पर ही बनी है

गीता महोत्सव :-

2 दिसंबर से लेकर 19 दिसंबर  2021 तक 6 वा अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव मनाया गया ।

इस महोत्सव में इस साल सरस मेले और शिल्प मेले का भी उद्घटान पर्यावरण मंत्री कँवर पाल गुज्जर द्वारा किया गया

गीता महोत्सव की शुरुवात हुई थी – 1989

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की शुरुवात हुई – 2016

 

भारतीय भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण दल द्वारा हरियाणा के किस जिले में ताम्बे धातु की खोज की जा रही है ?

रेवाड़ी — भारतीय भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण दल द्वारा हरियाणा के रेवाड़ी  जिले के नवादी रामपुर गांव के क्षेत्र में खोज की जा रही है ।

 

सब जूनियर खो खो प्रतियोगिता  :- 31st

आयोजित हुई :- हिमाचल प्रदेश में

विजेता :- महाराष्ट्र  ने कर्नाटक को हराकर

हरियाणा :- कांस्य पद के साथ तीसरे नंबर पर



नेशनल फॅमिली हेल्थ सर्वे के मुताबिक कितने प्रतिशत हरियाणा की आबादी ने स्वस्थ्य बीमा करवाया है — 25 %

नीति आयोग द्वारा जारी बहुयामी गरीबी सूचकांक में हरियाणा देश में 21 स्थान पर है

हरियाणा में कुल 12.28 आबादी गरीबी सीमा में आती है ।

 

बौद्धिक आजीवन देखभाल केंद्र स्तापित हुआ – अम्बाला में 31 करोड़ की लगत के साथ मुक्यमंत्री ने इसका शिलान्यास किया था ।

जींद की अंशिका मालिक – U-19 फूटबाल में गोल कीपर के रूप में select हुई

 

आंगनवाड़ी वर्कर्स के लिए तोहफे 

वर्कर को रिटायरमेंट पर  मिलेंगे 1 लाख और हेल्पर के लिए 50 हज़ार रूपए

अब किसी भी आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर को हटाया नहीं जायेगा

वर्कर्स के मानदेय में भी हुई बढ़ोतरी — 2020 सितम्बर के लिए 400 और 2021 के लिए 450 रूपए

अब आंगनवाड़ी वर्कर परीक्षा देकर सुपरवाइजर के पद ( प्रमोशन में )भी प्राप्त कर सकती है  ये नयी पालिसी के तहत नौकरी मिलेगी

 

हरियाणा प्रगतिशील किसान सम्मान योजना 

हरियाणा सरकार अब प्रगतिशील किसान सम्मान योजना के तहत किसानो को सम्मानित करेगी जिसमे

प्रथम पुरस्कार ( First)– 5 लाख रूपए

द्वित्य पुरस्कार (second) -3-3 लाख रूपए 2 किसानो को

तृत्य पुरस्कार (Third)– 1 -1 लाख रूपए 5 किसानो को

और जिला सत्तर पर 88 किसानो को सम्मानित करेगी — 50 हज़ार रूपए के साथ

 

26 दिसंबर 

good governance day के तहत 16-18 साल के युवाओ के लिया वैक्सीन मंजूर

वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जायेगा अब से

 

हरियाणा राज्य कौशल रोजगार पोर्टल —Haryana Kaushal Rozgar Nigam (itiharyana.gov.in)

अब सभी कच्ची भर्तियां हरियाणा राज्य कौशल रोजगार पोर्टल के अंतर्गत होंगी ।

 

haryana rajya kaushal Rojgaar

25 दिसंबर : सुशासन दिवस

100% टिकाकरण  वाला हरियाणा और एनसीआर का पहला जिला :- गुरुग्राम

“प्रोग्रेसिव एग्री लीडरशिप समिट 2021” ( हिमाचल प्रदेश में आयोजित ) में हरियाणा प्रदेश को जोखिम प्रबंधन और ब्रांड विकास (हर हित स्टोर्स) में सर्वश्रेष्ठ पहल के लिए कृषि-उद्यमी कृषक रत्न पुरस्कार-2021 से सम्मानित किया गया

Haryana Current Affairs December 2021 आपके लिए हरियाणा सरकार के ऑफिसियल डाटा से तैयार किया गया है ।

error: सभी subject के पीडीएफ नोट्स फ्री। डाउनलोड करे टेलीग्राम पर @study_karlo सर्च करे