Haryana Current Affairs August month 2022 in Hindi free online, haryana current affairs book, haryana current affairs in hindi, haryana current affairs magazine, haryana current affairs pdf, haryana current affairs pdf free download, haryana gk current affairs, haryana magazine current affairs etc हरियाणा करंट अफेयर्स
pehla पार्ट भी देखे – क्लिक करे
Haryana Current Affairs August 2022
हरियाणा करंट अफेयर्स अगस्त पार्ट 2
नोट् :– अगर Ans नी दिख रहा तो कृपया 2-3 second रुके और डिटेल उत्तर निचे दिया गया है ।
- हरियाणा प्रदेश में नशाखोरों का आकंड़ा किस एप्लीकेशन से एकत्र हो रहा है ?
- प्रयास
- साथी
- हरियाणा साथी
- बचाव
2.हरियाणा सरकार द्वारा वृक्षारोपण के लिए अभियान चलाया गया था उसका नाम क्या है ?
- मेरा पेड़
- हरा भरा हरियाणा
- एक पेड़ विश्वास का
- एक एक पेड़ लगाए
3 . कामनवेल्थ गेम 2022 में गोल्ड मेडल विजेता साक्षी मालिक किस केटेगरी में कुश्ती का खेल खेलती है ?
- 53kg
- 57 kg
- 62 kg
- 68kg
4 .बामनिक तीर्थ के नव निर्माण किया जा रहा है वो स्थित है ?
- गोहाना
- नीलोखेड़ी
- तोशाम
- सांपला
5 .कामनवेल्थ गेम में गए कितनो खिलाड़ियों को हरियाणा सरकार ने सम्मानित किया ?
- 40
- 39
- 42
- 43
6 . ATM फ्रॉड इंवेस्टिंगशन सेल हरियाणा के कितने राज्यों में स्थापित की गयी ?
- 4
- 10
- 14
- 22
7. बायोगैस प्लांट स्कीम के तहत सामान्य वर्ग 1 क्यूबिक प्लांट के लिए अन्नदाताओं को दिया जा रहा अनुदान है ?
- 5000 रूपए
- 7500 रूपए
- 8000 रूपए
- 10000 रूपए
8 .हरियाणा में कुल कितने नगर परिषद् है ?
- 22
- 23
- 25
- 27
9 .हरियाणा सरकार ने चौथे स्थान पर आने वाले खिलाडी को कितनी इनाम राशि दी ?
- 50 लाख
- 20 लाख
- 30 लाख
- 15 लाख
10.’भूमिगत पाइपलाइन स्कीम’ के तहत न्यूनतम प्रति एकड़ कितना अनुदान दिया जा रहा है ?
- 5000 रूपए
- 7000 रूपए
- 10000 रूपए
- 12000 रूपए
11.बिजली डिफॉलटेर्स के लिए हरियाणा सरकार द्वारा लागू की गयी योजना ?
- बिजली सरचार्ज माफी योजना-2022
- बिजली बिल माफ़ी योजना – 2022
- बिजली समाधान योजना -2022
- इनमे से कोई नहीं
पहला पार्ट भी देखे – क्लिक करे
पीडीऍफ़ डाउनलोड करे –क्लिक करे
टेलीग्राम पर अपडेट्स और पीडीऍफ़ नोट्स – जुड़े
डिटेल के साथ उत्तर
1.हरियाणा प्रदेश में नशाखोरों का आंकड़ा प्रयास एप्लीकेशन से और नशा खरीदने वालो का आकड़ा साथी ऐप्प से एकत्र हो रहा है। नशे के आदि लोगो को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए ‘हरियाणा राज्य मादक पदार्थ रोकथाम समिति’ का गठन कर रहे हैं।
2.एक पेड़ विश्वास का
3.62 kg
4.नीलोखेड़ी
5. हरियाणा सरकार ने कॉमन वेल्थ में गए कुल 42 खिलाड़ियों में से 29 खिलाडी मेडल लाये जिन्हे सम्मानित किया गया और एक खिलाडी जो 4 पोजीशन पर रहा उसको भी हरियाणा सरकार द्वारा सम्मानित किया गया कुल 42 खिलाड़ियों पर 25.80 करोड़ के पुरूस्कार वितरित किये
इस अवसर पर स्वर्ण पदक विजेता को ₹1.5 करोड़, रजत पदक विजेता को ₹75 लाख, कांस्य पदक विजेता को ₹50 लाख, चौथे स्थान पर आने वाले को ₹15 लाख व प्रतिभागी खिलाड़ियों को ₹7.5 लाख की नकद राशि पुरस्कार स्वरूप दी गई।
6. ATM फ्रॉड इंवेस्टिंगशन सेल हरियाणा के 22 राज्यों में स्थापित की गयी जो एटीएम से होने वाले फ्रॉड से निपटेगी और जनता की डिजिटल सुरक्षा में मदद करेगी
7.बायोगैस प्लांट स्कीम के तहत अन्नदाताओं को दिया गया अनुदान
प्लांट | 1 क्यूबिक | 2 से 6 क्यूबिक तक |
सामान्य वर्ग | 7500 रूपए | 12000 रूपए |
अनुसूचित वर्ग | 10000 रूपए | 13000 रूपए |
8.23
नगर निगम, नगर परिषद् और नगर पालिका देखे – क्लिक करे
9. 15 लाख
10.’भूमिगत पाइपलाइन स्कीम’ के तहत न्यूनतम प्रति एकड़ 10000 और अधिकतम 60000 रूपए का अनुदान दिया जा रहा है ।
11.बिजली सरचार्ज माफी योजना-2022 को बिजली डिफॉलटेर्स के लिए हरियाणा सरकार द्वारा लागू की गयी है ।