Haryana Current Affair Sept 2021 Monthly affairs

Haryana Current Affair latest September 2021 from official data of govt

 

haryana  current affair Sept monthly current affair a to z helful in Hssc exam in possible brief explanation in september month activies by Haryana govt — for daily affair join telegram join now

 

Image

हरियाणा करंट अफेयर सितम्बर 

1 अक्टूबर  तक भारत की 25% योग्य जनसंख्या जो की 23.7 करोड़ पूर्ण टीकाकरण युक्त हुई ।

NIC (National Implementation centre ) हरियाणा  ने 2 गोल्ड अवार्ड प्राप्त किये नेशनल  लेवल  प्रोजेक्ट्स में बेस्ट इम्प्लीमेंटशन के लिये ।

हरियाणा सरकार ने प्रदेश के 14,386 सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे करीब 24 लाख विद्यार्थियों के प्राथमिक उपचार के लिए लगभग ₹3 करोड़ की राशि से ‘फर्स्ट-ऐड बॉक्स’ स्थापित करने की तैयारी शुरू कर दी है। इस किट में निर्धारित 24 दवाओं को रखा जाएगा।

75वें अमृत महोत्सव

75वें अमृत महोत्सव की श्रृंखला में राज्य के सरकारी स्कूलों के 75 विद्यार्थियों व अध्यापकों के ग्रुप  को हिमाचल ( लाहौल क्षेत्र) में 6,111 मीटर की ऊंचाई पर स्थित माउंट यूनम पर पर्वतारोहण के लिए रवाना किया। ये पर्वतारोही माउंट यूनम पर 75 मीटर का राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।

पहाड़ों की सबसे ऊंची 10 चोटियों में से जो विद्यार्थी भी किसी एक की चढ़ाई करेगा, उसे पुरस्कार के तौर पर 5 लाख रुपए राशि दी जाएगी।

 

हरियाणा GK फ्री मोक टेस्ट -click here

‘प्रधानमंत्री पोषण अभियान’

बच्चों की बेहतर शिक्षा के साथ उत्तम स्वास्थ्य के लिए देश के सभी सरकारी स्कूलों में अगले 5 वर्षों के लिए ‘प्रधानमंत्री पोषण अभियान’ को स्वीकृति देने पर मैं आभार व्यक्त करता हूं।

Haryana Govt ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET)  को  हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET) के समान मान्यता दे दी गयी  है
राज्य सरकार के निर्णय अनुसार प्रदेश में PRT  तथा TGT के लिए  दोनों टेस्ट एक जैसे समान होंगे

‘वाटर एंड एयरो स्पोर्ट्स एक्टिविटीज की शुरुवात

टिक्कर ताल (मोरनी) पंचकूला  में ‘वाटर एंड एयरो स्पोर्ट्स एक्टिविटीज’ के शुभारम्भ की झलकियाँ..–मोटरबोट एक्टिविटी सहित अन्य ‘Water and Aero sports Activities’

TIKKAR TAAL LAKE PANCHKULA
source:- @mlkhattar

हरियाणा के बहादुरगढ़ में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने 1000 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन का उत्पादन करने वाला प्लांट शुरू करा दिया है। इसके कारण अब बहादुरगढ़ सिविल अस्पताल में 200 से ज्यादा मरीजों को एक साथ 5 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकेगी।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट’ के तहत मुख्यमंत्री श्री mlkhattar ने आज करनाल में काछवा पुल से कैथल रोड़ पुल के बीच साढ़े 6 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे मनोरंजन पार्क का निरीक्षण कर अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

प्रदेश में सेवा के माध्यम से बदलाव लाने की पहल
हरियाणा सरकार ने शुरू किया “समर्पण पोर्टल”, वालंटियरिंग के इच्छुक https://samarpan.haryana.gov.in पर जाकर कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन।

 

SAMARPAN YOJANA
SOURCE : TWITTER @MLKHATTAR

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर हरियाणा सरकार ने ई-गवर्नेंस के तहत शुरू की नई डिजिटल परियोजनाएं।-25 sept

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर हुनर हरियाणा की पहल हुई जो एक इनिशिएटिव है जो Nurture entrepreneur  के लिए हरियाणा   स्किल डेवलपमेंट मिशन (HSDM) हुनर हरियाणा की शुरुवात हुई ।

टॉल फ्री नंबर 1800-180-2022 पेपर  लीक नेटवर्क को खत्म करने हेतु  जारी किया गया है।

Haryana Bee-keeping Policy 2021-2030
मधुमक्खी पालन नीति 2021 व कार्य योजना 2021-30 का शुभारंभ किया। इस बैठक में वर्ष 2030 तक शहद के उत्पादन को 10 गुना तक बढ़ाने व किसानों की आय बढ़ाने के विकल्पों पर विस्तार से चर्चा की।

कृष्णा-उत्सव

मुख्यमंत्री ने ‘कृष्णा-उत्सव’ के बारे में निर्देश दिए कि जिस प्रकार से फरीदाबाद जिले में ‘सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला’ व कुरूक्षेत्र के ‘गीता महोत्सव’ का राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष महत्व है, उसी प्रकार प्रस्तावित ‘कृष्णा-उत्सव’ का आयोजन किया जाना चाहिए।

उपराष्ट्रपति श्री MVenkaiahNaidu मुख्यमंत्री श्री mlkhattar ने हरियाणा इतिहास एवं संस्कृति अकादमी, कुरुक्षेत्र द्वारा प्रकाशित दीनबंधु चौधरी छोटूराम पर लिखे गए ‘पुस्तक संग्रह’ का विमोचन किया।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल  ने हरियाणा में वाटर लेवल की मॉनिटरिंग और इरीगेशन कैनाल में के लिए डिस्चार्ज   90 Real-Time Data Acquisition Systems (RTDAS) लांच किया गया ।  Haryana for Monitoring of Water Level & Discharge in Irrigation Canals

(RTDAS) = 90 Real-Time Data Acquisition Systems

 

आज मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने फेमिना मिस ग्रैंड इंडिया-2020 मनिका श्योकंद  को हरियाणा में ‘जल संरक्षण अभियान’ का गुडविल एंबेसडर नियुक्त किया। मनिका श्योकंद प्रदेश में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाएंगी।

LATEST BRAND AMBASSDOR OF HARYANA :- CLICK HERE

 

‘हरियाणा दिव्यांग व्यक्ति पेंशन योजना‘ के तहत दिव्यांग व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा, आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने की पहल।

 

'हरियाणा दिव्यांग व्यक्ति पेंशन योजना
SOURCE :- MYGOVHARYANA

हरियाणा की बेटी व चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय की छात्रा शिवांशी यादव का चयन स्नातकोत्तर डिग्री के लिए ISRO (INDIAN SPACE RESEARCH ORGANIZATION) में होने पर बधाई व शुभकामनाएं।

हिसार के अग्रोहा धाम में बन रहे हवाई अड्‌डे का नाम ‘महाराजा अग्रसेन’ के नाम पर रखा गया जिस पर अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला ने मुख्यमंत्री  का आभार प्रकट किया

try free mock test for haryana current affair or Haryana Gk

प्रधानमंत्री कुसुम योजना

प्रधानमंत्री कुसुम ( किसान ऊर्जा सुरुक्षा एव उत्थान महाभियान )  योजना  के तहत ऑफ-ग्रिड सोलर पंपों की स्थापना में हरियाणा देश में प्रथम

kusum yojana
Source:- Mlkhattar

गन्ने का रेट देने में  हरियाणा सिरमौर।
देश में गन्ने का सर्वाधिक रेट 362 रुपए प्रति क्विंटल देगी हरियाणा सरकार।— 12 rs बढ़ोतरी के साथ

हरियाणा 112 अन्य राज्यों के लिए बन रही प्रेरणा बिहार पुलिस ने भी ये ही योजना चलायी गयी

हरियाणा प्रदेश में पराली निपटाने के लिए 200 बायो गैस प्लांट बनाने की योजना बनाई जिसके तहत 3 बायो गैस प्लांट ( रोहतक, कलानौर और कुरुक्षेत्र )  में स्तापित किये गए 7 प्लांट अभी बन रहे है इससे अलग 30 प्लांट प्रस्तावित है

 

bavantar barpai yojana
Sorce @mlkhatter

last month current affair _

पिछले हरियाणा करंट अफेयर — क्लिक hereTelegram link

error: सभी subject के पीडीएफ नोट्स फ्री। डाउनलोड करे टेलीग्राम पर @study_karlo सर्च करे