Haryana Current Affairs Decemeber 2022 Free Pdf Download in hindi

Haryana Current Affairs December 2022 in hindi Free pdf Download, Objective & Subjective Haryana Current Mock test online best for haryana Cet mains & Haryana Cet Group D , data from official site

Haryana current Affairs December 2022

पूरी पीडीऍफ़ में डाउनलोड करे लिंक निचे है

हरियाणा आत्मनिर्भर टैक्सटाइल नीति

हरियाणा आत्मनिर्भर टैक्सटाइल नीति 2022- 2025 को मंजूर किया गया जिसमे 4000 करोड़ के निवेश से 20000 लोगो को रोजगार मिलेगा ।

पंचायती राज संस्था के नए मेंबर्स

6620 ग्राम पंचायत में इलेक्शन हुए और 6201 नए सरपंच चुने गए और 61797 वार्ड पंचायतो में चुनाव कर के 59725 पंचो का चुनाव किया गया ।

भारत में राज्यों की अर्थव्यवस्थता 

भारत की सबसे तेज़ बढ़ रही राज्य अर्थव्यवस्थओ में हरियाणा का 5.36 लाख करोड़ GSDP स्थान नंबर 3 पर रहा ।

48 कोस तीर्थ सम्मलेन आयोजित हुआ – कुरुक्षेत्र में 

पार्टनर कंट्री – नेपाल

हरियाणा में टूरिज्म और गीता महोत्सव के लिए 48 कोस तीर्थ सम्मलेन में कोनसा ऍप लांच किया – तीर्थ मित्र पोर्टल

गुड़ गवर्नेंस प्रैक्टिस :

जम्मू-कश्मीर ने सुशासन अभ्यास (गुड़ गवर्नेंस प्रैक्टिस) की प्रतिकृति के लिए हरियाणा के साथ हाथ मिलाया

हरियाणा जम्मू कश्मीर सहयोग ग्रुप इस प्रोजेक्ट के लिए 5 साल का pro-bono सपोर्ट देंगे दूसरे राज्यों को ।

महान योद्धा बाबा बंदा सिंह बहादुर जी 

महान योद्धा बाबा बंदा सिंह बहादुर जी के शौर्य एवं बलिदान की गाथा को पुनर्जीवित करने हेतु  यमुनानगर के लोहगढ़ में 10 एकड़ क्षेत्र में बनाये जा रहे संग्रहालय व थीम पार्क के डिजाइन को अत्याधुनिक तरीके से तैयार करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

GST ट्रिब्यूनल 

प्रदेश में टैक्स करदाताओं व अधिवक्ताओं की सुविधा हेतु GST ट्रिब्यूनल बनेगा, जिसके मार्च, 2023 तक शुरू होने की उम्मीद है। GST संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु हिसार व गुरुग्राम में 2 जॉइंट ईटीसी रेंज अपील कार्यालय भी खोले जाएंगे।

जैव विविधता पार्क और दमदमा झील का जीर्णोद्वार :

मनोहर लाल खट्टर ने इ वाई फाउंडेशन के सहयोग से जैव विविधता पार्क के निर्माण और दमदमा झील के जीर्णोद्वार कार्यो को किया जिसका उद्देश्य आस पास के इलाको की जमीन की गुणवत्ता फिर से स्थापित करके वन क्षेत्र में वृद्धि करना है ।

चिरायु हरियाणा योजना : (VERY IMP )

  1. हरियाणा सरकार द्वारा अन्तोदय परिवारों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जान आरोग्य योजना का लाभ
  2. गरीब परिवारों को लगभग 1500 हेल्थ पैकेज के अंतर्गत मुफ्त इलाज
  3. 5  लाख रूपए तक मुफ्त इलाज
  4. Chirayu Yojana Haryana Registration
भगवान परशुराम महाकुंभ :

वर्क्स शिकायत निवारण प्रणाली (Works Grievance Redressal System Portal)

वर्क्स शिकायत निवारण प्रणाली (Works Grievance Redressal System Portal) की शुरुआत। इस प्रणाली से नागरिक कार्य की गुणवत्ता में कमी और भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायतें कर सकते हैं। इसके अलावा, ठेकेदार भी बिलिंग, भुगतान और भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायतें कर सकते हैं।

हरियाणा प्रदेश साल 2023 को किस वर्ष के रूप में मनाएगी – अन्तोदय आरोग्य वर्ष

नयी पुलिस कमिशनरी स्थापित –

1 जनवरी 2023 से सोनीपत में नयी पुलिस  कमिशनरी स्थापित की जाएगी जिसके बाद हरियाणा में अब कुल 4 कमिशनरी ( गुरुग्राम, फरीदाबाद , पंचकूला और सोनीपत )हो जाएगी , इससे अलग प्रदेश में अलग से बनाये जायेगे पुलिस  इंफोरसेमनेट विंग ।

हरियाणा का पहला अत्याधुनिक विश्व कौशल केंद्र स्थापित है – राजकीय ITI मुशेदपुर गुरुग्राम हरियाणा

 

इन् सभी परिवहन सुविधाओं के कार्यो में समय का बदलाव किया है ज्यादा जानकारी आप parivahan.gov.in से ले सकते है ।

पीडीऍफ़ डाउनलोड क्लिक करे 

हर माह के हरियाणा करंट अफेयर्स के liye  आप Studykarlo.com जरूर विजिट करे ।।।

error: सभी subject के पीडीएफ नोट्स फ्री। डाउनलोड करे टेलीग्राम पर @study_karlo सर्च करे