Important Geography Questions with answers in hindi pdf

Geography top best important Questions practice mock test with answers national geography international geography Questions exam wise

pdf in last page

Total Parts in post

part 1

part 2

part 3

part 4

part 5

part 6

 

ये भी जरूर देखे :-

कंप्यूटर टेस्ट 

हरियाणा gk मॉक टेस्ट 

Geography Questions Part-1

(1) भारत में काली कपासी मिट्टी को किस नाम से जाना जाता है।
(A) तराई
(B) रेगुड़
(C) बांगर
(D) खादर

>> रेगुड़

Note :- अगर Ans नी दिख रहा तो कृपया 2-3 second रुके

(2) भारत की प्रमुख खाद्य फसल है।
(A) गेहूँ
(B) चावल
(C) गन्‍ना
(D) चना

>> चावल।

(3) भारत की सर्वाधिक एकड़ भूमि में कौन सी फसल उगायी जाती है।
(A) धान
(B) गेहूँ
(C) गन्‍ना
(D) मक्‍का

>> धान।



(4) भारत का सबसे बड़ा मूंगफली उत्‍पादक राज्‍य है।
(A) महाराष्‍ट्र
(B) गुजरात
(C) राजस्‍थान
(D) इनमें से कोई नहीं

>> गुजरात।

(5) भारत का सबसे बड़ा सोयाबीन उत्‍पादक राज्‍य है।
(A) मध्‍यप्रदेश
(B) उत्‍तरप्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) केरल

>> मध्‍य प्रदेश।

(6) भारत का सबसे बड़ा काजू उत्‍पादक राज्‍य है।
(A) महाराष्‍ट्र
(B) गुजरात
(C) केरल
(D) कर्नाटक

>> केरल।

(7) भारत का कौन सा राज्‍य भारत का अग्रणी दलहन उत्‍पादक है।
(A) नई दिल्‍ली
(B) राजस्‍थान
(C) तमिलनाडु
(D) पंजाब

>> राजस्‍थान।

(8) भारत का वह एक मात्र राज्‍य जो केशर का उत्‍पादन करता है।
(A) जम्‍मू-कश्‍मीर
(B) सिक्किम
(C) उत्‍तराखंड
(D) इनमें से कोई नहीं

>> जम्‍मू-कश्‍मीर

(9) भारत में रेशम का सबसे अधिक उत्‍पादन करने वाला राज्‍य कौन सा है।
(A) सिक्किम
(B) जम्‍मू-कश्‍मीर
(C) कर्नाटक
(D) हिमाचल प्रदेश

>> कर्नाटक।

(10) फल उत्‍पादन में भारत का विश्‍व में कौन सा स्‍थान है।
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ

>> प्रथम।

(11) सब्‍जी उत्‍पादन में भारत का विश्‍व में कौन सा स्‍थान है।
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ

>> द्वितीय।

(12) भारत का कौन सा राज्‍य जूट का प्रमुख उत्‍पादक है।
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) बिहार
(C) पं. बंगाल
(D) इनमें से कोई नहीं

>> पं. बंगाल।

(13) भारत में सर्वोत्‍तम चाय कहॉ पैदा होती है।
(A) दार्जिलिंग में
(B) जोरहट
(C) नीलगिरि में
(D) इनमें से कोई नही

>> दार्जिलिंग में ।

(14) भारत में सबसे ज्‍यादा चाय किस राज्‍य में पैदा हेाती है।
(A) केरल
(B) महाराष्‍ट्र
(C) असम
(D) इनमें से कोई नहीं

>> असम।

(15) भारत के सबसे बड़ा कहवा उत्‍पादक राज्‍य है।
(A) कर्नाटक
(B) महाराष्‍ट्र
(C) गुजरात
(D) उत्‍तर प्रदेश

>> कर्नाटक।




(16) भारत के सबसे बड़ा गन्‍ना उत्‍पादक राज्‍य है।
(A) तमिलनाडु
(B) पंजाब
(C) मध्‍यप्रदेश
(D) उत्‍तरप्रदेश

>> उत्‍तरप्रदेश।

(17) भारत में प्राकृतिक रबड़ का सबसे अधिक उत्‍पादन कौन सा राज्‍य करता है।
(A) असम
(B) केरल
(C) गुजरात
(D) महाराष्‍ट्र

>> केरल।

(18) भारत में स्‍वच्‍छ जलीय मछली का सबसे बड़ा उत्‍पादक राज्‍य है।
(A) पं. बंगाल
(B) बिहार
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं

>> पं. बंगाल।

(19) भारत में दूध उत्‍पादन में अग्राणी राज्‍य है।
(A) मध्‍य प्रदेश
(B) उत्‍तर प्रदेश
(C) पंजाब
(D) हरियाणा

>> उत्‍तर प्रदेश।

(20) भारत में ऑपरेशन फ्लड कार्यक्रम का प्रारम्‍भ कब हुआ था।
(A) 1952 ई.
(B) 1973 ई.
(C) 1970 ई.
(D) इनमें से कोई नहीं

>> 1970 ई. में।

continue in next page

Telegram link

error: सभी subject के पीडीएफ नोट्स फ्री। डाउनलोड करे टेलीग्राम पर @study_karlo सर्च करे