Important Geography Questions with answers in hindi pdf

Geography Questions part 5

(1) निम्‍नलिखित में से कौन सा एक जलडमरूमध्‍य अन्‍तर्राष्‍ट्रीय तिथि रेखा के सर्वाधिक निकट है।
(A) मलक्‍का जलडमरूमध्‍य
(B) फ्लोरिडा जलडमरूमध्‍य
(C) जिब्राल्‍टर जलडमरूमध्‍य
(D) बेरिंग जलडमरूमध्‍य

>> बेरिंग जलडमरूमध्‍य।

(2) विश्‍व की सबसे बड़ी प्रवाल भित्‍ती निम्‍नलिखित देशों में से किस एक के तट के निकट पायी जाती है।
(A) क्‍यूबा
(B) घाना
(C) आस्‍ट्रेलिया
(D) थाईलैंड

>> आस्‍ट्रेलिया।

(3) निम्‍नलिखित में से किस नदी को ‘तेल नदी’ के नाम से जाना जाता है।
(A) राइन
(B) सीन
(C) टेम्‍स
(D) नाइजर

>> नाइजर।

(4) निम्‍नलिखित में से किस नदी को कोयला ढोने वाली नदी कहा जाता है।
(A) टेम्‍स
(B) सीन
(C) राइन
(D) नाइजर

>> राइन।

(5) रूस की सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण नदी है।
(A) नीपर
(B) वोल्‍गा
(C) डॉन
(D) नीस्‍टर

>> वोल्‍गा।

(6) विश्‍व की अपवाह क्षेत्र की दृष्टि से सबसे बड़ी नदी है।
(A) नील
(B) मिसीसिपी
(C) अमेजन
(D) ब्रम्‍हपुत्र

>> अमेजन।

(7) निम्‍नलिखित नदियों में से कौन सी सबसे लम्‍बी है।
(A) अमेजन
(B) लीना
(C) कांगो
(D) आमूर

>> अमेजन।

(8) दक्षिण अमेरिका की सबसे बड़ी नदी है।
(A) नील
(B) अमेजन
(C) गंगा
(D) मिसिसीपी

>> अमेजन।

(9) यूरोप की कौन सी नदी ‘कोयला नदी’ के नाम से जानी जाती है।
(A) टेम्‍स
(B) एल्‍ब
(C) राइन
(D) रोन

>> राइन।



(10) निम्‍न में से कौन सी नदी भ्रंश घाटी से होकर बहती है।
(A) अमेजन
(B) राइन
(C) वोल्‍गा
(D) सिन्‍धु

>> वोल्‍गा।

(11) प्रगामी तरंग सिद्धान्‍त निम्‍नलिखित में से किसकी उत्‍पत्ति की व्‍याख्‍या करता है।
(A) महासागरीय तरंग
(B) उपसागरीय भूकम्‍प
(C) जवार-भाटा
(D) चक्रवात

>> जवार-भाटा।

(12) ज्‍वार-भाटा को उत्‍पत्ति के सम्‍बन्‍ध में प्रगामी तरंग सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया है।
(A) जी.वी. एयरी
(B) डेविस
(C) लाप्‍लास
(D) विलियम वेवेल

>> विलियम वेवेल।

(13) निम्‍न‍लिखित में से कौन सा शहर नीली एवं सफेद नील के संगम पर स्थित है।
(A) काहिरा
(B) अंकारा
(C) खारतूम
(D) बगदाद

>> खारतूम।

(14) फ्रांस का बोर्डो बन्‍दरगाह किस नदी के तट पर स्थित है।
(A) सीन
(B) गेरून
(C) ओडर
(D) लायर

>> गेरून।

(15) सीन नदी किस नगर से होकर बहती है।
(A) लंदन
(B) रोम
(C) फ्रेंकफर्ट
(D) पेरिस

>> पेरिस।

(16) निम्‍नलिखित में कौन सा नगर किसी नदी के तट पर स्थित है।
(A) बगदाद
(B) पेरिस
(C) मास्‍को
(D) इस्‍ताम्‍बुल

>> इस्‍ताम्‍बुल।

(17) नर्मदा और तापी प्रकार के डेल्‍टा का निर्माण करती है।
(A) चापाकार डेल्‍टा
(B) ज्‍वारनदमुखी डेल्‍टा
(C) पक्षीपाद डेल्‍टा
(D) इनमें से कोई नहीं

>> ज्‍वारनदमुखी डेल्‍टा।

(18) एकसमान समय पर तूफान आने वाले स्‍थानों को मिलाने वाली रेखा क्‍या कहलाती है।
(A) आइसोसीस्‍मल
(B) आइसोब्राण्‍ट
(C) आइसोकाइम
(D) इनमें से कोई नहीं

>> आइसोब्राण्‍ट।

(19) सूर्यतप के समान अवधि वाले स्‍थानों को मिलाने वाली रेखा क्‍या कहलाती है।
(A) आइसोहेल
(B) आइसोहाइप
(C) आइसोनिक
(D) आइसोक्रोन

>> आइसोहेल।

(20) निम्‍नलिखित में कौन एक भू-अवष्टित देश है।
(A) बोलीविया
(B) चिली
(C) उरूग्‍वे
(D) ब्राजील

>> बोलीविया

 

Telegram link

error: सभी subject के पीडीएफ नोट्स फ्री। डाउनलोड करे टेलीग्राम पर @study_karlo सर्च करे