Important Geography Questions with answers in hindi pdf

पार्ट 4

(1) डेल्‍टा का नामकरण कर्ता किसे माना जाता है।
(A) हेरोडोटस
(B) पोलोडोनियम
(C) हिकेटियस
(D) इनमें से कोई नहीं

>> हेरोडोटस

(2) सदाबहार वर्षा वन कहाँ पाये जाते है।
(A) फ्रांस
(B) कनाडा
(C) आस्‍ट्रेलिया
(D) ब्राजील

>> ब्राजील।

(3) सवाना घास का मैदान कहाँ है।
(A) अफ्रीका में
(B) आस्‍ट्रेलिया में
(C) अमेरिका में
(D) यूरोप में

>> अफ्रीका में।

(4) सामान्‍यतया डेल्‍टा की आकृति किस प्रकार की होती है।
(A) त्रिभुजाकार
(B) आयताकार
(C) वर्गाकार
(D) अनिश्चित आकृति

>> त्रिभुजाकार।

(5) कौन सी नदी पंजाकार डेल्‍टा का सुन्‍दर उदाहरण प्रस्‍तुत करता है।
(A) नील
(B) हांगहो
(C) गंगा
(D) मिसीसिपी

>> मिसीसिपी।

(6) निम्‍नलिखित में से किस नदी का डेल्‍टा चिडि़या के पर जैसा है।
(A) अमेजन
(B) ब्रम्‍हपुत्र
(C) मिसीसिपी
(D) इनमें से कोई नहीं

>> मिसीसिपी ।

(7) गंगा नदी का डेल्‍टा किस प्रकार का है।
(A) पंजाकार
(B) क्षीणाकार
(C) चापाकार
(D) इनमें से कोई नहीं

>> चापाकार।

(8) नदी द्वारा वृद्धावस्‍था में किस महत्‍वपूर्ण स्‍थलाकृति की रचना होती है।
(A) जलप्रपात
(B) जलोढ शंकु
(C) डेल्‍टा
(D) इनमें से कोई नहीं

>> डेल्‍टा।

(9) रेड रिवर के डेल्‍टा क्षेत्र में कौन सा नगर स्थित है।
(A) सिओल
(B) वियन्तियान
(C) हैंकाऊ
(D) हनोई

>> हनोई ।

(10) आइसोहेल रेखाओं द्वारा क्‍या प्रदर्शित किया जाता है।
(A) समान हिमपात
(B) समान धूप
(C) समान ऊँचाई
(D) समान वर्षा

>> समान धूप।



(11) मानचित्र में वे रेखाऍ जहॉ दाब सम हो, कहलाती है।
(A) अक्षांश रेखाएँ
(B) समदाब रेखाएँ
(C) देशान्‍तर रेखाएँ
(D) समस्‍थानिक रेखाऍ

>> समदाब रेखाएँ।

(12) निम्‍न में से कौन एक भू-आवेष्ठित देश है।
(A) कीनिया
(B) तंजानिया
(C) यूगाण्‍डा
(D) जैर

>> यूगाण्‍डा।

(13) निम्‍नलिखित में कौन एक स्‍थलरूद्ध देश है।
(A) कजाकिस्‍तान
(B) ताजिकिस्‍तान
(C) उज्‍बेकिस्‍तान
(D) इनमें से कोई नहीं

>> ताजिकिस्‍तान।

(14) दक्षिण पूर्व एशिया का स्‍थल अवरूद्ध देश है।
(A) थाईलैंड
(B) लाओस
(C) कम्‍बोडिया
(D) मलेशिया

>> थाईलैंड।

(15) निम्‍नलिखित देशों में कौन सा एक स्‍थलरूद्ध देश है।
(A) गैबोन
(B) अंगोला
(C) जिम्‍बाब्‍वे
(D) तंजानिया

>> गैबोन।

(16) निम्‍नलिखित देशों में कौन सा एक स्‍थलरूद्ध देश नहीं है।
(A) नेपाल
(B) म्‍यानमार
(C) अफगानिस्‍तान
(D) स्विट्जरलैंड

>> म्‍यानमार।

(17) निम्‍न देशों में कौन सा स्‍थलरूद्ध है।
(A) पेरू
(B) उरूग्‍वे
(C) बोलीविया
(D) सूरीनाम

>> पेरू।

(18) मस्‍सावा बन्‍दरगाह किस देश में अवस्थित है।
(A) यमन
(B) इरीट्रिया
(C) सऊदी अरब
(D) सोमलिया

>> इरीट्रिया।

(19) अफ्रीका के रूमसागरीय तट पर कौन सा बन्‍दरगाह है।
(A) मुम्‍बासा
(B) सिकन्‍दरिया
(C) डरबन
(D) केपटाउन

>> सिकन्‍दरिया।

(20) कौन सा बन्‍दरगाह ‘यूरो पोर्ट’ के नाम से जाना जाता है।
(A) लन्‍दन
(B) हैम्‍बर्ग
(C) रॉटरडम
(D) हैम्‍बर्ग

>> रॉटरडम।

error: सभी subject के पीडीएफ नोट्स फ्री। डाउनलोड करे टेलीग्राम पर @study_karlo सर्च करे