Haryana Current Affairs January 2022 Monthly pdf free Download in hindi

Haryana Current Affairs January 2022 In hindi pdf free download Hssc current Affair pdf Cet exam monthly Current Affair pdf Haryana gk official Data pdf download online

 

Haryana Current Affairs January 2022

 

  • राशन मिलने के लिए अब PPP लागू किया गया — 1 जनवरी 2022
  • इस साल परिवार पहचान पत्र के जरिये कितनी सरकारी सेवाएं ऑनलाइन मिलेगी — 611
  • अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग बेडमिंटन टूर्नामेंट का उद्धघाटन किया गया — ताऊ देवी लाल स्टेडियम, पंचकूला
  • 31वीं राष्ट्रीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता
    • रुद्रपुर में संपन्न
    • महिला और पुरुष दोनों ने गोल्ड मैडल जीता
  • PM कुसुम के अंतर्गत नयी सौगात — सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम — 6 जनवरी को शुभारम्भ हुआ ।
    • किसानो को सोलर वाटर पंप 75% सब्सिडी पर दिए जा रहे है
    • 7 वर्षो में 25897 पंप लगाए हरियाणा सरकार ने



  • इंडिया स्किल (India Skill )2021 में हरियाणा की टीम ने जीते 11 मैडल jinme
    • 3 गोल्ड
    • 4 सिल्वर
    • 1 ब्रोंज
    • 3 मैडल फॉर एक्सेलन्स (Excellance)
  • वर्ल्ड स्किल 2022 में हरियाणा ही देश का नेत्रत्व करेगा
  • Image

 

  • 12 जनवरी — राष्ट्रीय युवा दिवस
  • राष्ट्रीय दिवस पर हरियाणा में
    • 10,000 से ज्यादा आबादी वाले गावो में बनेगे ” कमल  क्लब “
    • 52 नेशनल युथ अवार्डियो को मिलेगा हरियाणा में रोजगार
  • UNESCO में सीनियर रिसर्च कंसल्टेंट के पद पर चयनित– कलायत, कैथल  की दिव्या शर्मा
  • 100% टिकाकरण  वाला तीसरा जिला बना – पंचकूला
    • 1. गुरग्राम
    • 2. अम्बाला



  • मजबूत व संस्कारयुक्त शिक्षा  में हरियाणा सरकार का जोर
    • सम्राट मिहिर भोज गुरुकुल विद्यापीठ, जगाधरी बनेगा आदर्श संस्थान
    • 1 करोड़ की मिली मैचिंग ग्रांट
  • डाक टिकट 
    • एक साल के vaccinedrive पर नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत  पर  ICMR और भारत बायोटेक ने मिलकर जो स्वदेशी कोवैक्सीन विकसित की है, उस पर डाक टिकट जारी किया गया है।
  • Image
  • हरियाणा पुलिस को नवाजा गया — president colour award  से flag और Formation sign को
  • 23 जनवरी सुभास चंद्र बॉस की 125 वी जयंती जिसे 2021 से पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है और इस साल इंडिया गेट पर  उनकी प्रतिमा ( मूर्ति  ) लगायी गयी — जिसको नरेंद्र मोदी जी ने खुद इसकी पहले घोषणा (20 जनवरी को ) और अनावरण किया
  • पंचकूला में बनने वाले राज्य सूचना आयोग का नाम बदल कर सुभाष चंद्र बोस राज्य सूचना आयोग किया गया
  • 26 जनवरी — गणतंत्र दिवस
  • हरियाणा ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर झांकी — हरियाणा खेलो में no.1
  • Image
  • प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार  हरियाणा के  सिरसा के तनिश सेठी (पशुओं की ऑनलाइन खरीद-बिक्री के लिए एप) तथा समाज सेवा के लिए करनाल के आकर्ष कौशल (महामारी के दौरान ऑनलाइन पोर्टल बनाकर स्वास्थ्य विभाग की मदद) को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार  से  सम्मानित किया गया

Rastriya Bal Puruskar haryana

 

  • राष्ट्रपति पुलिस पदक
    • हरियाणा में राष्ट्रपति पुलिस पदक से 14 पुलिस अधिकारियो को सम्मानित किया गया
    • 14 पुलिस अधिकारी – ममता सिंह (IGP), सुरेंदर वत्स (SP) , कमांडेट धर्मबीर सिंह , (Dsp— अनिल कुमार, शीतल सिंह , मनीष सहगल ), इंस्पेक्टर सुनीता रानी , सब इंस्पेक्टर  जनकराज , (ESI  सुखराम सिंह, उमेश कुमार, सीमा  ), (ASI – विनोद कुमार , राम गोपाल, राजेश कुमार
  • हरियाणा से पदम् पुरस्कार विजेता —
    • पदम् श्री — नीरज चोपड़ा ( एथलिट)  और सुमित अंतिल ( पैरा एथलिट )
    • पदम् श्री — मोती लाल मदान – प्रतिष्ठित पशु चिकित्सक और पुर्णरुपादक जैव प्रौधोगिकीविद 
    • पदम् श्री — राघवेंद्र तंवर — भारतीय ऐतहासिक  अनुसन्धान परिषद् के अध्यक्ष
    • पदम् श्री — प्रोफेसर ओमप्रकाश गांधी — समाज सेवी और कन्या विद्या प्रचार सभा और कन्या गुरुकुल के संस्थापक



  • ओडिशा ओपन विजेता — सुपर 100 इवेंट में हरियाणा के 14 वर्षीय उन्नति ने जीत दर्ज की
  • आर्थिक सर्वेक्षण SDG  INDEX  2021-2022 में हरियाणा
  • इंडिया निति आयोग बेस लाइन रिपोर्ट – ( Base line रिपोर्ट)  में हरियाणा का मेवात multidimesional poverty index में 63 .18 % में  सबसे ऊपर और अम्बाला 1 .98 % के साथ सबसे कम स्कोर है 

multidimensional povery index haryana

  • IPD सेंटर — हरियाणा में अब पंचकूला में IPD  राष्ट्रीय आयुर्वेद और योग और प्राकर्तिक चिकित्सा संस्थान बनाया जायेगा
  • अरावली के बायोडायवर्सिटी पार्क को भारत का पहला OECM (Other Effective  areabased Conservation measures ) साइट घोसित किया गया
  • अच्छा लगे तो शेयर करे ..

Download  Pdf  – haryana current january

हमारे ग्रुप में जुड़े — Click  here



error: सभी subject के पीडीएफ नोट्स फ्री। डाउनलोड करे टेलीग्राम पर @study_karlo सर्च करे