Basic computer to hard level computer Qus mock test in hindi practice set free computer gk easy to moderate and moderate to hard mix computer Qus asked in various exam ssc, railway, hssc and uppsc and other state exams
कम्प्यूटर के आसान लेवल से मुश्किल लेवल तक के Qus के टेस्ट फ्री ऑनलाइन कंप्यूटर सामान्य ज्ञान टेस्ट हिंदी मॉक टेस्ट प्रैक्टिस सेट
ये भी देखे
Computer mock test 2
[ Qus 1 : ……………. वेब ब्राउज़र नहीं है| ]
– ओपेरा
– आउटलुक एक्सप्रेस
– सफारी
– नेटस्केप नेविगेटर
[ Qus 2: निम्न में से कौन-सा उपकरण MS पॉवर पॉइंट 2010 में टेक्स्ट को स्लाइड में जोड़े बिना मानक प्लेस होल्डर का उपयोग करते हुए आपको सक्षम बनाता है – ]
– टेक्स्ट बॉक्स टूल
– लाइन टूल
– ड्राइंग टूल
– ऑटो शेप्स टूल
[ Qus 3: URL का विस्तृत रूप है – ]
– युनिवर्सल रियल लाईब्रेरी
– यूनिफार्म रिसोर्स लोकेशन्स
– यूनाइटेड रिस्टोर लाइब्रेरी
– युनिफोर्म रिसोर्स लोकेटर
आप विडियो भी लगा सकते है
[ Qus 4: QWERTY किससे सम्बंधित है ]
– कीबोर्ड
– माउस
– प्रिंटर
– स्कैनर
[ Qus 5: निम्न मे से कौन रोम, सीपीयू, रेम और विस्तार कार्ड को धारण करता है- ]
– हार्डडिस्क
– फ्लोपी डिस्क
– मदर बोर्ड
– उपरोक्त में से कोई नही
[ Qus 6: कई व्यक्ति अपने स्वयं की व्यक्तिगत साइट्स बनाते हैं, जिसे वेब लोग या ……………… कहते हैं| ]
– ब्लोग्स
– सर्च इंजन
– सोशल नेटवर्क्स
– उपरोक्त सभी
[ Qus 7: …………………………. बाह्य भण्डारण के विस्तार का उपयोग और विश्वनीय भण्डारण प्रदान करके उपयोग गति सुधारता हैं| ]
– फाइल कम्प्रेशन
– RAID
– फ्लोपी डिस्क
– CD-ROM
[ Qus 8: अंतर्राष्ट्रीय भाषाए जैसे चीनी, जापानी, हिंदी को बाइनरी कोडिंग का वर्णन करने के लिए इस्तेमाल में ली जाने वाली योजना है- ]
– UNICODE
– EACDIC
– UNINODE
– EBCDIC 20
[ Qus 9: कंप्यूटर के भंडारण के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सी माप की सबसे बड़ी इकाई है? ]
– बाईट
– किलो बाईट
– मेगा बाईट
– गीगा बाईट
[ Qus 10: इन्टरनेट का उपयोग क्या है? ]
– संचार
– सूचना पुनर्प्राप्ति
– इन्टरनेट बैंकिंग
– ऊपर दिये हुए सभी
[ Qus 11: निम्न में से कौन एक माइक्रोसॉफ्ट डेस्कटॉप ऑपरेटिंग प्रणाली नही है : ]
– विंडोज 98
– विंडोज 95
– विंडोज ME
– विंडोज 97
[ Qus 12: मैन्युअल आंकड़ो के अपेक्षा कम्प्यूटरीकृत आंकड़ो का लाभ है – ]
– हम लोग शीघ्रता से सूचना प्राप्त कर सकते है
– हम लोग शीघ्रता से सूचना का संचय कर सकते है
– संगतता समस्या के निराकरण हेतु
– उपरोक्त सभी
[ Qus 13: प्रत्येक …………….. अद्रश्य चापनुमा खंड में विभक्त होता है,(The invisible is divided into arc-shaped segments,) …………. कहलाता है। ]
– सेक्टर, ट्रैक
– ट्रैक, सेक्टर
– रिंग, ट्रैक
– उपरोक्त से कोई नही
[ Qus 14: कम्प्युटर किस मेमोरी में बार – बार प्रयोग की जाने वाली सूचनाओ का संग्रहण करता है – ]
– कैश मेमोरी
– रैम
– रोम
– इनमें से कोई नही
[ Qus 15: ….. 100 मील तक की पहुंच बनाने के लिए …… का प्रयोग घर और अपार्टमेंट, जबकि …….. का प्रयोग देश व पूरे विश्व तक पंहुच बनाने के लिए किया जाता है- ]
– LAN, MAN, WAN
– MAN, LAN, WAN
– WAN, MAN, LAN
– LAN, WAN, MAN
[ Qus 16: असत्य कथन का चयन कीजिये – ]
– प्रदर्शित चित्र की गुणवत्ता रिफ्रेश रेट पर निर्भर करती है
– मानीटर(Moniter) पर चित्र बिंदुओ की श्रेणी से निर्मित होता है
– चित्र की सुस्पष्टता प्रदर्शित चित्र की गुणवत्ता एवं चमक को इंगित करता है
– उपरोक्त में से कोई नही
[ Qus 17 : एक ……………. सुरक्षा प्रणाली है जो किसी भी संगठन के नेटवर्क को बाहरी खतरों से सुरक्षित रखता है – ]
– फायरवाल
– फायरफोक्स
– फायरवायर
– उपरोक्त में से कोई नही
[ Qus 18 : किसी भी संगणक/COMPUTER का मस्तिष्क होता है – ]
– कण्ट्रोल यूनिट
– ए . एल . यू .
– मेमोरी यूनिट
– उपरोक्त सभी
[ Qus 19 : वर्चुअल मेमोरी (VIRTUAL MEMORY) …………….. है – ]
– अति व्यापक मुख्य स्म्रति (मेमोरी)–very large Primary memory
– अति व्यापक गौण स्म्रति (मेमोरी)–very large secondary memory
– अति व्यापक मुख्य स्म्रति (मेमोरी) का भ्रम– illusion of very large primary memory
– अति व्यापक गोंण स्म्रति (मेमोरी) का भ्रम–illusion of very large secondary memory
[ Qus 20: इनमें से कौन एक सिस्टम सॉफ्टवेयर का एक उदाहरण नहीं है? ]
– Microsoft Word 2003
– Microsoft Excel 2007
– Microsoft Power Point 2007
– All of the above
15 thik